जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर गए थे तब उनके साथ एक अजीब सा दिलचस्प वाकया हुआ। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं l दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर देखे और नए कैंपस का उद्घाटन किया। इस खास अवसर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दूसरे मंत्री भी मौजूद थे। वहीं इस कार्यक्रम में कई देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। इसी उद्घाटन समारोह के बीच एक दिलचस्प वाकया हुआ। बता दें उद्घाटन समारोह के दौरान मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री मोदी का हाथ पकड़कर कुछ देखने लगे। प्रधानमंत्री ने मुस्कुराते हुए उनसे बात की और उनके सवाल का जवाब दिया। ये देखकर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी के जवान भी चौंक गए।

सीएम नीतीश ने क्यों पकड़ा पीएम मोदी का हाथ?

बता दें जब नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन हो रहा था, तब मंच पर चांसलर अरविंद पनगढ़िया अपनी बात रख रहे थे। उस दौरान उनके सामने पीएम मोदी बैठे थे। प्रधानमंत्री के एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दूसरी तरफ राज्यपाल थे। तभी अचानक नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री का हाथ पकड़ा और कुछ कहने लगे। देख कर ऐसा लग रहा था कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री से उनके हाथ के बारे में पूछ रहे हों। वहीं प्रधानमंत्री ने भी हंसते हुए जवाब दिया और नीतीश कुमार ने अपनी उंगली दिखाकर कुछ बताया। यह देखकर पीछे खड़े एसपीजी के जवान चौकन्ने हो गए।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version