हाल ही में 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 की घोषणा हो चुकी है। जिसमे कई होनहार कलाकारों ने यह अवॉर्ड अपने नाम कर इतिहास रचा हैं l प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एकता कपूर को डायरेक्टरेट अवॉर्ड मिला है। यह पहला मौका है जब किसी भारतीय को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन वीर दास ने इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड 2023 में बेस्ट यूनिक कॉमेडी की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है l

आपको बता दें कि इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 न्यूयॉर्क में हुआ, जिसमें 14 कैटेगरी में 20 देशों के कुल 56 लोगों को नॉमिनेशन मिला था। इस अवॉर्ड को टेलीविजन का ऑस्कर अवॉर्ड कहा जाता है।

प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एकता कपूर को मिला इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023

बता दें कि एकता कपूर को डायरेक्टरेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री में उनके कंट्रीब्यूशन और को-फाउंडर के तौर पर बालाजी टेलिफिल्म्स प्रोडक्शन हाउस सेट-अप करने के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया है। एकता बोलीं- इंडिया, मैं आपका एमी अवॉर्ड घर ला रही हूं l जानकारी के लिए बता दें एकता कपूर को डायरेक्टरेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री में उनके कंट्रीब्यूशन और को-फाउंडर के तौर पर बालाजी टेलिफिल्म्स प्रोडक्शन हाउस सेट-अप करने के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस जीत की खुशी शेयर करते हुए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अवॉर्ड का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- इंडिया, मैं आपका एमी अवॉर्ड घर ला रही हूं। इस जीत के बारे में उन्होंने कहा- मैं प्रतिष्ठित एमी डायरेक्टरेट अवॉर्ड हासिल करके बहुत खुश हूं। इस तरह ग्लोबल स्केल पर सम्मानित होना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है।

मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन वीर दास को मिला इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड 2023

बता दें कि वीर दास को नेटफ़्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे शो ‘वीर दास लैंडिंग’ के लिए एमी इंटरनेशनल अवॉर्ड मिला है l ‘वीर दास लैंडिंग’ के साथ ‘डेरी गर्ल्स सीज़न 3’ को भी कॉमेडी के लिए एमी इंटरनेशनल अवॉर्ड्स से नवाज़ा गया है l दोनों के बीच मुकाबला बराबरी का था और फिर दोनों ने ही ये प्रेस्टीजियस अवॉर्ड को अपने नाम कर लिया l वहीं इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड हैंडल ने वीर दास की एक तस्वीर के साथ एक्स अकाउंट पर किए गए पोस्ट में लिखा है, “हमारे पास एक टाई है! द इंटरनेशनल एमी फॉर कॉमेडी गोज टू ‘वीरदास लैंडिंग प्रोड्यूस्ड बाय WeirdasaComedy/रॉटन साइंस/नेटफ्लिक्स #iemmyWIN ” इधर एमी अवॉर्ड से नवाजे जाने के बाद से वीरदास को खूब बधाइयां मिल रही हैं l ‘वीर दास: लैंडिंग’ को विश्व स्तर पर गूंजते देखना खुशी की बात है, नेटफ्लिक्स, आकाश शर्मा और रेग टाइगरमैन को थैंक्यू जिन्होंने इसे स्पेशल बनाया l लोकल स्टोरीज कहानियों को गढ़ने से लेकर वैश्विक प्रशंसा प्राप्त करने तक की मेरी जर्नी चुनौतीपूर्ण और फायदेमंद दोनों रही है, और नेटफ्लिक्स ने उस विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है l मैं नोएडा से लेकर अंतर्राष्ट्रीय एमीज़ तक विविध कथाओं की निरंतर खोज से उत्साहित हूं – भारत आपको वहां ले जाता है l”

एमी पुरस्कार जीतने पर बेहद खुश हैं वीर दास

बता दें कि इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स में जीत के बारे में बात करते हुए, वीर दास ने अपना उत्साह और खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह क्षण वास्तव में अवास्तविक है – एक अविश्वसनीय सम्मान जो एक सपने जैसा लगता है l ‘कॉमेडी कैटेगिरी’ में ‘वीर दास: लैंडिंग’ के लिए एमी जीतना सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि पूरी भारतीय कॉमेडी के लिए एक मील का पत्थर है l

2021 में भी वीर दास को किया एमी अवॉर्ड्स के लिए नामांकित पर…

गौरतलब है कि वीर दास को इससे पहले 2021 में भी उनके कॉमेडी शो ‘टू इंडिया’ के लिए एमी इंटरनेशनल अवॉर्ड्स के लिए नामांकित किया गया था परन्तु उस समय यह अवॉर्ड वीर दास नहीं जीत पाए थे l लेकिन अब मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन वीर दास ने इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड 2023 में बेस्ट यूनिक कॉमेडी की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है l

इसके साथ ही वहीं दूसरी तरफ शेफाली शाह को सीरीज दिल्ली क्राइम 2 के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था, लेकिन वे ये अवॉर्ड जीत नहीं पाईं। उनकी जगह ये अवॉर्ड एक्ट्रेस कार्ला सूजा को मैक्सिकन सीरीज ‘ला काइडा’ के लिए मिला है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version