एक तरफा प्यार ने ना जाने कितने मासूमों को मौत के घाट उतार दिया हैं ऐसे ही एक सिरफिरे आशिक ने छठ महापर्व समापन पर बिहार को गोलियों की तड़तड़ाहट से भर दिया l लखीसराय का पंजाबी मोहल्ला ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल उठा। यहां एक सनकी आशिक ने लड़की से शादी करने में बाधा बन रहे उसके परिजनों को मौत के घाट उतारने के लिए अंधाधुंध उनपर गोलिया दाग दीं। सूत्रों के मुताबिक, छठ व्रत संपन्न कर लड़की का परिवार घाट से लौट रहा था। तभी आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। गोलीबारी की घटना में घायल परिवार के सभी लोगों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया यहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया l
क्या हैं पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोली चलाने वाले आरोपी का नाम आशीष चौधरी है। आशीष अपने घर के सामने रहने वाली लड़की से तीन साल से एकतरफा प्रेम कर रहा था। वह उससे शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की का परिवार इसके खिलाफ था। इसी बात से नाराज होकर आशीष ने छठ पूजा से लौट रहे लड़की के घरवालों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी । इस दौरान बीच में आई प्रेमिका के प्राइवेट पार्ट पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। वहीं एक परिजन के सिर में गोली लगी। इससे उसकी भी मौत हो गई। यहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, जो सगे भाई थे. दोनों भाइयों की पत्नियां, पिता और बहन घायल हैं l
आशीष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस: एसपी
बता दें कि एसपी पंकज कुमार ने बताया कि पंजाबी मोहल्ला में एक ही परिवार के 6 लोगों को गोली लगी है। इनमें से 2 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि तीन लोगों को पटना पीएमसीएच के लिए रेफर किया गया है। वहीं एक घायल का इलाज यहां चल रहा है। यह घटना आपसी विवाद और छेड़खानी के चलते हुई है। उन्होंने कहा कि गोली मारने की घटना को अंजाम मृतक के सामने घर में रहने वाले आशीष चौधरी ने दिया है। जिसका कारण एक तरफा प्यार था l आशीष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।