एलन मस्क ने जब से X (पहले ट्विटर) की बाग डोर संभाली हैं तब से लेकर अभी तक वह ना जाने कितने बदलाव कर चुके हैं l ट्विटर की कमान बिलिनियर एलन मस्क के हाथों में आने के बाद से ही इसके नाम को बदले जाने से लेकर नए फीचर पेश किए जाने तक कई बड़े बदलाव किए गए हैं l इस बार भी उन्होंने अपने प्लेटफॉर्म X पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर को पेश कर दिया है l हालांकि, यह फीचर अभी सभी यूजर्स के लिए जारी नहीं किया गया है l अभी इसे केवल iOS यूजर्स के लिए ही पेश किया गया है l बता दें मस्क इस प्लेटफॉर्म को ‘एवरीथिंग ऐप’ बनाना चाहते हैं l

बता दें कि एलन मस्क के प्लेटफॉर्म X पर एक @cb_doge नाम के यूजर द्वारा एक पोस्ट अपलोड किया गया जिसमे बताया गया है कि X पर कैसे ऑडियो और वीडयो कॉल्स को इनेबल किया जा सकता है l मस्क ने इस पर रीट्वीट करते हुए लिखा है कि ये X पर ऑडियो और वीडियो कॉल्स का अर्ली वर्जन है l जानकारी के लिए बता दें कि मस्क के प्लेटफॉर्म X ने भी अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि ऑडियो और वीडियो कॉलिंग X पर कम्युनिकेशन का नया तरीका है l ऑडियो और वीडियो कॉलिंग को अब iOS में उपलब्ध करा दिया गया है l इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जल्द ही जारी किया जाएगा l

बता दें कई X यूजर्स को ये ऐप ओपन करने पर ये मैसेज आ रहा है ‘ऑडियो एंड वीडियो कॉल्स आर हियर’ l वहीं, प्लेटफॉर्म पर काफी सारे यूजर्स ‘इनेबल ऑडियो और वीडियो कॉलिंग’ टॉगल के स्क्रीनशॉट भी शेयर कर रहे हैं l मिली जानकारी के अनुसार इस फीचर के जरिए लोगों के एड्रेस बुक मौजूद लोगों, जिन यूजर्स को वे फॉलो करते हैं, वेरिफाइड यूजर्स को या तीनों के लिए ऑडियो और वीडियो कॉल्स अलाउ करने का ऑप्शन मिलेगा l ऐसे में किसी यूजर को दूसरे यूजर को कॉल करने के लिए उसके DM को ओपन करना होगा l बता दें फिर इसके बाद स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर से फोन आइकन को सेलेक्ट करना होगा l बाद में ऑडियो या वीडियो सेलेक्ट करना होगा l मस्क ने पहले कहा था कि इस फीचर को यूज करने के लिए यूजर्स को फोन नंबर की जरूरत नहीं होगी l

आइए जानते हैं कैसे काम करता हैं यह फीचर?

बता दें सभी यूजर्स कॉल रिसीव कर सकते हैं l परन्तु सिर्फ प्रीमियम सब्सक्राइबर्स ही ऑडियो या वीडियो कॉल्स कर सकेंगे l इसके साथ ही यह यूज़र ये भी तय कर पाएंगे कि डायरेक्ट मैसेजेस सेटिंग्स से उन्हें कौन कॉल कर सकता है l बाय डिफॉल्ट लोगों को उन अकाउंट्स से कॉल मिलेंगे जिन्हें वे फॉलो करते हैं या जो उनके एड्रेस बुक में हैं l इसके साथ ही किसी दूसरे यूजर को कॉल करने के लिए पहले कम से कम एक बार DM किया जाना भी जरूरी है l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version