एमपी चुनाव इस समय ट्रेंडिंग पर हैं ऐसा अनुमान हैं कि कम से कम 80 प्रतिशत तक मतदान करने का लक्ष्य एमपी में सुनिश्चित किया गया हैं l हाल ही में विधानसभा चुनाव को लेकर समाज की बैठक हुई थी यह बात श्री गुजराती समाज के अध्यक्ष संजय पटेल ने बताई l चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवाओं को और 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के मतदाता के लिए बाकायदा अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा।

बता दें कि पहली बार श्री गुजराती समाज द्वारा मतदान करने वाले युवाओं एवं मतदान करने वाले 70 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का सम्मान किया जाएगा। मतदान करने का लक्ष्य समाज का कम से कम 80 प्रतिशत तक रखा हैं l श्री गुजराती समाज के अध्यक्ष संजय पटेल ने बताया कि हाल ही में विधानसभा चुनाव को लेकर समाज की बैठक हुई थी।

सरकार द्वारा समाज के सभी लोगो से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की गई है। इसके साथ ही आस-पास अन्य समाज के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा गया है। समाज ने नए एवं बुजुर्ग मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए नई पहल शुरू की गई है। इसके तहत इस चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवाओं को और 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के मतदाता के लिए बाकायदा अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमे उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

लोकसभा की राह तय करेंगे विधानसभा चुनाव

बता दें कि मध्य प्रदेश में आज विधानसभा की 230 सीटों पर मतदान होगा। कांग्रेस-भाजपा दोनों पार्टियों के लिए यह चुनाव किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं। वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के दूसरे फेज के विधानसभा चुनाव भी आज ही हैं। इसके बाद राजस्थान विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को हैं l इस चुनाव के आने वाले परिणाम लोकसभा चुनाव की दिशा तय करने में बड़ी भूमिका अदा करेंगे। पिछली बार एमपी में मतदाताओं ने कमलनाथ की 15 महीने और शिवराज की साढ़े तीन वर्ष की सरकार को देखा है। जनता उसी आधार पर अपना फैसला सुना सकती है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version