एयर इंडिया एक्सप्रेस को लेकर एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई हैं l हाल ही में एयर इंडिया एक्सप्रेस की 82 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई हैं l इसके पीछे का कारण ऐसा बताया जा रहा हैं कि एयर इंडिया के 300 सीनियर कर्मचारी एक साथ सिक लीव पर चले गए हैं l मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक की करीब 78 उड़ानों को रद्द किया गया है l मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरलाइन के चालक दल के सदस्य बड़े पैमाने पर बीमारी का हवाला देकर छुट्टी पर चले गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने मोबाइल फोन को बंद कर दिया है l ऐसे में ये उड़ाने रद्द की गईं हैं। नागरिक विमानन अधिकारी इस मुद्दे पर नजर बनाए हुए हैं।

आपको बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस लगातार विवादों में बना हुआ है। यहां कुछ समय पहले भी टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन के चालक दल के सदस्यों ने एयरलाइन में कुप्रबंधन का आरोप लगाया था। इसके साथ ही टाटा समूह की इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस, एआईएक्स कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) का खुद में विलय करने की प्रक्रिया में है। यहीं कारण हैं कि एयर इंडिया की कई उड़ानें रद्द कर दी हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version