Large Boss OTT 2 का प्रीमियर पिछले महीने हुआ था और यह तब से हर तरह के कारणों से चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में यूट्यूबर एल्विश यादव और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आशिका भाटिया वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में शो में आए। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में एल्विश यादव के आने से पूरा गेम ही पलट गया है। एल्विश यादव के हाथ में कमान आते ही उन्होंने घरवालों की नाक में दम कर दिया और खासकर अविनाश और फलक से खूब पंगे लिए l एल्विश यादव ने हालिया कैप्टेंसी टास्क में तो ऐसी चीजें कीं, जिसके बाद हर तरफ बस उन्ही की बातें हो रही हैं। एक टास्क के दौरान अविनाश सचदेव और एल्विश के बीच लड़ाई हो गई और बात इतनी बढ़ गई कि गाली गलौज तक पहुंच गई।
आपको बता दें कि ऐसी अटकलें हैं कि यूट्यूबर ध्रुव राठी की शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। यह कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस में कैप्टेंसी टास्क हमेशा काफी मजेदार रहे हैं। लेकिन इस बार तो हद ही हो गई।
एल्विश और अविनाश के बीच युद्ध :-
बता दें कि Bigg Boss OTT 2 में एल्विश यादव के ‘तानाशाही’ टास्क के कारण घर में काफी बहसबाजी हो गई। टास्क में ये था कि अगर ये सफलतापूर्वक किया जाता है, तो एल्विश को कप्तान के रूप में अपनी जगह सुरक्षित करने का मौका मिलेगा। शुरुआत में एल्विश फलक नाज़ को अपने शब्दों को दोहराने के लिए कहते हैं। यहां, एल्विश फलक से कई बातें कहलवाते हैं, जिनमें से कुछ सरासर अविनाश के खिलाफ हैं। उसके बाद जब अविनाश कुर्सी पर आकर बैठते हैं और उन्हें भी एल्विश की बातों को दोहराना होता है, तो अविनाश ऐसा बिल्कुल नहीं करते। फिर वे बहस में पड़ जाते हैं l एल्विश कहते हैं कि जब अविनाश एलिमिनेट हो जाएगा, तो वह उसकी पीठ पीछे कई काम करेंगे। अविनाश उन्हें आगे बोलने के लिए कहते हैं। एल्विश यादव झगड़े के बीच इशारों में फलक नाज को लेकर कमेंट कर देते है। इसके बाद अविनाश का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने टास्क जारी रखने से साफ इनकार कर दिया। बाद में फलक नाज ने खुद भी एल्विश से बात की और उनका नाम बीच में घसीटने पर एतराज जताया। एल्विश कहते हैं, ‘बंदी तेरी, रोमांस मेरा।’ जिससे फलक काफी गुस्सा हो जाती हैं। बता दें ये जाहिर तौर पर वो फलक को लेकर कहते हैं l
एल्विश का अविनाश को लेकर ये कमेंट :-
बता दें कि ये सब होने के बाद फलक जोर से चिल्लाती हैं, ‘मेरा नाम मत लो, तुम मेरा नाम क्यों ले रहे हो? आप किसके बारे में बात कर रहे हैं?’ एल्विश कहते हैं, ‘मैंने किसी का नाम नहीं लिया।’ अविनाश कुर्सी से उठते हैं और एल्विश की ओर बढ़ते हैं। अभिषेक मल्हान उन्हें शांत करने की कोशिश करते हैं। अविनाश ने टास्क बंद कर दिया और कहा कि वह नहीं चाहते कि एल्विश कैप्टन बने। अभिषेक और अविनाश में बहस हो गई। अभिषेक चाहते हैं कि एल्विश कैप्टन बनें, वहीं अविनाश उनके खिलाफ हैं।
बता दें कि एल्विश यादव पेशे से एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं l तगड़ी फैन फॉलोइंग के कारण एल्विश यादव लगातार चर्चा में बने हुए है। अब वो अविनाश सचदेव संग झगड़े को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं।