बिग बॉस ओटीटी 2 का खिताब अपने नाम करने वाले एल्विश यादव इन दिनों अपनी इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो के लिए काफी चर्चा में बने हुए है l एल्विश यादव एक फेमस यूट्यूबर हैं l उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 में भाग लिया था l वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेकर भी एल्विश विनर बन थे, जो अपने आप में एक इतिहास है l उनकी इस वायरल वीडियो के लिए लोग उन्हें काफी ट्रोल भी कर रहे है l हाल में एल्विश का एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था l गाने में एल्विश बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ रोमांस करते नजर आए थे l इसके साथ ही अब वह अपनी एक वीडियो के लिए ट्रोल हो रहे है l जिसमे एल्विश पंजाबी सिंगर बी-प्राक के लेटेस्ट ट्रैक पर लिप-सिंक करते नजर आ रहे हैं l वीडियो में एल्विश की एक्टिंग देख नेटिजन्स उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं l

बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एल्विश का एक वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ हैं l इस वीडियो में एल्विश पंजाबी सिंगर B-Prak के लेटेस्ट ट्रैक पर लिप-सिंक करते नजर आ रहे हैं l वीडियो में एल्विश व्हाइट कुर्ता पजामा पहने ट्रेडिशनल लुक में हैं l उन्होंने इंस्टा पर एक रील वीडियो बनाया जिसमे वह B-Prak के गाने जहरजबीं सॉन्ग को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं l परन्तु फैंस एल्विश की ऐसी एक्टिंग बर्दाश नहीं पाए l यूजर्स ने एल्विश की एक्टिंग और एक्प्रेशन को लेकर उनकी वीडियो पर भद्दे कमेंट्स किए हैं l

यूजर्स ने किया एल्विश को रोस्ट

बता दें कि एल्विश की वीडियो पर यूज़र्स ने बेहद ही भद्दे कमेंट्स किए है l उनकी एक्टिंग और एक्प्रेशन को लेकर उनका मजाक उड़ा रहे है l इसके साथ ही फैंस ने उनके रोस्ट को लेकर भी मजाक उड़ाया l यूजर्स ने एल्विश की दूसरों को रोस्ट करने की आदत को लेकर तीखे कमेंट्स किए l

यूज़र्स ने एल्विश की वीडियो पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी l किसी ने उन्हें खराब सिस्टम बताया तो वहीं दूसरी तरफ “कई लोगो ने उनसे एक्टिंग न करने की अपील की l” यूज़र्स का कहना है कि उनके भाव गाने से नहीं मिल रहे है l उनके भाव, चेहरे से लेकर आंखों में कोई दर्द नहीं है l फैंस एल्विश की गंदी एक्टिव को पचा नहीं पा रहे हैं l एक यूजर ने लिखा कि “सिस्टम खराब हो गया है” तो वहीं एक ने लिखा “सिस्टम अपडेट करलो” l वहीं एक ने लिखा “वीडियो अच्छी बनाते हो पर अपलोड मत किया करो l”

उर्वशी ने कमेंट में उड़ाया एल्विश का मज़ाक

दरअसल, एल्विश ने अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए खुद ही मजाक में लिखा, ‘रोक लो दोस्तों मुझे रोक लो, मैं गलत लाइन में जा रहा हूं। मेरे भाई B Praak का अद्भुत गाना।’ उनके इस पोस्ट को देखने के बाद उर्वशी रौतेला भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाईं। उन्होंने इसपर लिखा, ‘प्लीज थोड़ा और दर्द लेके आओ परफॉरमेंस में और गाने के बोल की तरह आँखों में।’ अब उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। फैंस भी इसपर उनका मज़ाक बना रहे हैं। बता दें कि इतना ही नहीं एल्विश यादव के हेटर्स के अलावा एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी एल्विश को एक्टिंग सीखने को कहा l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version