29 जुलाई। एसएसए यूनिवर्सिटी पोर्टलैंड यूएसए ने भारत में दूसरी बार काऊसिंल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन (कोबसे) के साथ मिलकर हॉनररी पीएचडी अवॉर्ड सेरिमनी का आयोजन दिल्ली के लाजपत भवन सभागार में किया। काऊसिंल आफ भारतीय स्कूल एजुकेशन के सचिव डा.राजेश मदान एडवोकेट और समाजसेवी डॉ तरुण अरोड़ा एडवोकेट ने इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया।
इस अवसर पर एसएसए यूनिर्वसिटी ने प्रिंसीपल सुनीता आनन्द, नरेन्द्र कुमार पाण्डे, हरीश चेतल एडवोकेट, चेयरमैन आर.के. शर्मा, ज्योति कपूर, पूजा धनकड़, उमेशा, अंजली शर्मा, विक्रांत अग्रवाल, जितेन्द्र कुमार, राम निवास शर्मा, मधुप कुमार तिवारी, एन.पी. कौशिक, संदीप शर्मा, अरूण भारद्वाज, गुरप्रीत सिंह सोढ़ी, कुलदीप वत्स, रमेश अरोड़ा, राजीव बत्रा, शालिनी चिकारा, मोहन तिवारी, अलका आर्य, सोनू गुप्ता, अनन्त कौशिक, नरेश चौहान, जे.पी. अधाना, नम्रता कालरा, देवेन्द्र सिंह, दर्शन आनन्द गौड़, मदनलाल, इन्दू बाला को हॉनररी पीएचडी देकर डाक्टर की उपाधि से नवाजा।

इसके अतिरिक्त भारत के कई भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों, समाजसेवी, अधिवक्ताओं, शिक्षाविदों को भी एसएसए यूनिर्वसिटी के द्वारा डाक्टर की उपाधि से नवाजा गया। इसके अतिरिक्त काऊसिंल आफ भारतीय स्कूल एजुकेशन ने निशा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा, जगदीप वत्स, संत सिंह रावत, सुरेन्द्ररा भाटी को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया। राजेश बैंसला, ओमदत्त शर्मा को गोल्ड मैडिलस्ट अवार्ड से नवाजा गया। इसके अलावा स्टेट अवार्ड व जिला स्तरीय अवार्ड भी वितरित किए गए।

इस मौके पर आयोजक डा. तरूण अरोड़ा एडवोकेट, डा. राजेश मदान ने कहा कि एसएसए व कोबसे राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर समाज हित में कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करता है। जल्द से अगला कार्यक्रम का राष्ट्रीय स्तर के समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षाविद् डा. शोभित आजाद, इंडियन प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप गुप्ता, मनसा पासवान, लक्ष्मण दास अरोड़ा, दीपांशी अरोड़ा, संदीप पांचाल, नितिश, नीतू कपूर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version