टीवीएफ एस्पिरेंट्स और पिचर्स में अपनी भूमिका के लिए जाने जाने वाले ओटीटी एक्टर नवीन कस्तूरिया शादी के बंधन में बंध गए हैं। नवीन ने उदयपुर में अपनी गर्लफ्रेंड शुभांजलि शर्मा से शादी की। इस कपल ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। नवीन की शादी में उनके परिवार, को-एक्टर्स और करीबी दोस्त ही शामिल हुए। इसके अलावा टीवीएफ के संस्थापक अरुणाभ कुमार भी शादी में मौजूद रहे।
वेडिंग फोटोज के साथ दी खुशखबरी
अमोल पाराशर ने 3 दिसंबर को नवीन और शुभांजलि की शादी की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिसके बाद नवीन ने भी ऑफिशियली अपनी वेडिंग फोटोज शेयर कर दीं। इसी के साथ उन्होंने इन फटोज को कैप्शन दिया- ‘चट मंगनी पट ब्याह।’ नवीन ने अपनी शादी की 2 तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से एक में उन्हें फेरे लेते और दूसरी में शुभांजलि की मांग में सिंदूर भरते देखा जा सकता है।
नवीन ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से शादी की
सोमवार को नवीन अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शुभांजलि शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गए। उनकी शादी में उनके साथ काम कर चुके सभी कलाकार शामिल होते नजर आ रहे हैं। उदयपुर में नवीन की शादी में अमोल पाराशर, सनी हिंदुजा, जितेंद्र कुमार, नमिता दुबे और शारिब हाशमी जैसे कई ओटीटी कलाकार नजर आए। नवीन ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘चट मंगनी पट ब्याह!’
इन ओटीटी सीरीज में नजर आ चुके हैं नवीन कस्तूरिया
जब भी नवीन का नाम आता है तो ‘एस्पिरेंट्स’ और ‘पिचर्स’ जैसी सीरीज दिमाग में आना लाजमी है। वहीं कुछ दिन पहले zee5 पर आए ‘मिथ्या’ के दूसरे सीजन में भी नवीन ने शानदार काम किया था। नवीन कस्तूरिया ने ‘एस्पिरेंट्स’ में अभिलाष शर्मा का किरदार निभाया था और उनके इस किरदार को काफी पसंद किया गया। टीवीएफ के यूट्यूब चैनल के अलावा प्राइम वीडियो पर आए शो ‘एस्पिरेंट्स’ ने खूब फैन्स बनाए और शो के मुख्य किरदार नवीन कस्तूरिया ने भी खूब वाहवाही बटोरी।