बॉलीवुड के ‘दबंग’ कहे जाने वाले एक्टर सलमान खान हाल ही में एक शो में अपने पास्ट को लेकर रोते हुए नजर आए l सलमान खान का रिश्ता बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के साथ रहा है l खासकर ऐश्वर्या राय के साथ उनके रिश्ते की चर्चा सबसे अधिक रही और आज भी लोग उन्हें ऐश्वर्या के साथ जोड़ते हैं l ऐसा ही कुछ अभी हाल ही में देखने को मिला l

ऐश्वर्या को याद कर छलक पड़े सलमान के आंसू

बता दें कि कुछ साल पहले सलमान खान और ऐश्वर्या राय ने एक साथ एक सुपरहिट फिल्म दी थी l जिसका नाम हैं “हम दिल दे चुके सनम” l इस फिल्म में एक गाना था ‘तड़प-तड़प के इस दिल से आह निकलने लगी’, जिसे इस्माइल दरबार ने कंपोज किया था और केके ने गाया था l सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा’ में जब सलमान खान के सामने एक कंटेस्टेंट ने इस गाने को गाया तो सलमान अपने आंसू नहीं रोक पाए l आंसू पोछते हुए सलमान कैमरे में कैद हो गए l जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर उनको जमकर वायरल किया जा रहा हैं l

सलमान-ऐश्वर्या का रिश्ता

बता दें कि एक समय था 1990 का दशक जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय के रिश्ते की खबरें आसमान छू रही थी l दोनों एक दूसरे के प्यार को लेकर चर्चाओं में बने रहते थे l लेकिन अपने रिश्ते के दो साल बाद, कथित तौर पर सलमान के एग्रेसिव रवैये की वजह से ऐश्वर्या और सलमान अलग हो गए l जिसके बाद ऐश्वर्या ने तो अभिषेक बच्चन से शादी कर ली और उन दोनों की एक बेटी भी हैं l लेकिन वहीं सलमान खान आज तक भी सिंगल हैं l सलमान खान को शायद आज तक भी उस रिश्ते का ना होना खलता हैं तभी रियलिटी शो में वह उस गाने को सुन कर खुद को रोक नहीं पाए और रोने लगे l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version