नई दिल्ली -ऐ आर के फॉउंडेशन और विशाल एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा माँ और बच्चों को समर्पित कार्यक्रम “तू ही रे सीजन 7 “का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में खास बच्चों और उनके टलेंट को जहाँ एक तरफ मंच पर लाया गया।वहीं दूसरी और कामकाजी महिलाओं से लेकर घरेलू महिलाओं के बच्चो के साथ उनके टैलेंट को मंच पर दर्शाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भूतपूर्व जिला अधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह, डिप्टी कलेक्टर चाँदपुर माँगे राम चौहान,जी एस टी कमिश्नर मथुरा राकेश शुक्ला जी,आई ऐब बी बी प्रो अंतरराष्ट्रीय जज एवम नृत्यांगना रीटा जयरथ जी,प्रमुख थे।कार्यक्रम में लैम्प लाइटिंग गेस्ट के तौर पर एक्टर अमित आंतिल,योगी प्रियव्रत अनिमेष, समाजसेवी माइबिम अतिन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।ज्यूरी के तौर पर सारा नितिन रावत, वान्या एवम कंचन सिंह,डायना ,पेंसि और डैंटि ,नीरजा और अभिनव चौधरी राबिया भाटिया शामिल हुए ।सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर चैताली हिमांशु जावेरी ,सिंगर वीर दहिया, पंजाबी सूफी सिंगर सागर काथा, पहलवान नीलम सिंह,बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह शामिल हुए।

कार्यक्रम में आयोजक व पत्रकार नीलिमा ठाकुर की लिखित इंस्पायरिंग इंडियन कॉफी टेबल बुक के दूसरे एडिशन के लांच किया गया।इसमे 21 अचीवर्स को इस बार शामिल किया गया।कार्यक्रम में 21 प्रेरणादायक व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया।मुख्य नाम डॉक्टर आर वेणु गोपाल,दामोदर राव ,ओजस्वी जोशी,हनी सहगल, विकास झा,स्वेता नेमा,अमृता जैन,देवेन झा,प्रीति भाटिया,प्रीत भाटी,कविता मीणा, दिव्यांग प्रेरणा प्रमोद कुमार प्रमुख रहे।ऐ आर के फॉउंडेशन व विशाल एजुकेशनल ट्रस्ट पिछले 10 सालों से अचीवर्स,व दिव्यांग सर्वाइवर्स पर काम कर रहा है।सन्स्था के सभी पदाधिकारीयो को खास तौर पर सम्मानित किया गया उनके कार्यो के लिए।जिनमें मोहित बजाज(वाइस प्रेसिडेंट)आशिष चौधरी (शिशपाल)जनरल सक्रेटरी,प्रवीन वर्मा (चीफ पेट्रोन)डॉक्टर ,मीनू गबरानी(शो डायरेक्टर)लष्मीकांत बजाज जी,उत्तरप्रदेश सचिव, चाणक्य देव (कोषाध्यक्ष )माइबिम अतिन (नार्थ ईस्ट सचिव)डॉक्टर गौरव शर्मा(जी सील एजुकेशनल सोसाइटी)डॉक्टर आशीष अनेजा (मेडिकल हेड) अरविंद चक्रवाल उत्तरप्रदेश अध्य्क्ष ,रजनी बत्रा,,सविता ठाकुर एवम विकास चौहान स्लम सेंटर केयर टेकर को मुख्य रूप से धन्यवाद किया गया। विशाल एजुकेशनल ट्रस्ट हर साल 5 जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए काम करता है।इसी के साथ जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा,मैडिकल एवम अन्य जरूरतों के लिए कार्य करता है। सहयोगी के तौर पर दिव्या दिल्ली न्यूज नेटवर्क ,समाचार 24 प्लस, गोपाल’ 56, इंडिरोक्स लाइफसाइंस ,इवान डिजिटल मल्टीमीडिया एकेडमी,और अश्वथा आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स का योगदान प्रमुख रहा। समाज मे ऐसे प्रयास एक बदलाव की दिशा तय करते है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version