पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच मंगलवार को ही शुरू हुआ बारिश से बाधित रहा है और अब तक सिर्फ 42.4 ओवर का खेल ही हो पाया है। बारिश के कारण अभी खेल रोका हुआ हैं और साथ ही इसी वजह से चायकाल भी ले लिया गया। शान मसूद जो कि पाकिस्तान के कप्तान हैं उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने खेल रुकने तक अपनी पहली पारी में दो विकेट गंवाकर 114 रन बना लिए हैं। आपको बता दें कि मार्नस लाबुशेन 14 रन और स्टीव स्मिथ दो रन बनाकर नाबाद हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बेहतरीन शुरुआत के साथ माहौल गर्म किया l इसके साथ ही पहले विकेट के लिए उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ने 90 रन की साझेदारी निभाई थी। अगा सलमान ने इस साझेदारी को तोड़ा l उन्होंने वॉर्नर को बाबर आजम के हाथों कैच कराया। 83 गेंद में तीन चौके की मदद से वॉर्नर ने 38 रन बनाए। इसके साथ ही वहीँ दूसरी तरफ ख्वाजा ने 101 गेंद में पांच चौके की मदद से 42 रन की पारी खेली। हसन अली ने ख्वाजा को कैच आउट कराया। पाकिस्तान की ओर से हसन और सलमान को एक-एक विकेट मिला है।

आपको बता दें कि वॉर्नर ने 38 रन बनाने के बावजूद एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। ऐसा इसलिए क्योंकि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। स्टीव वॉ को भी वॉर्नर ने पीछे छोड़ दिया हैं l अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में स्टीव वॉ ने 18,496 रन बनाए थे। वहीं अब दूसरी तरफ अब वॉर्नर स्टीव वॉ से आगे निकल गए हैं। फिलहाल तीनों फॉर्मेट मिलाकर वॉर्नर के नाम अभी तक 18,502 रन हैं। वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों में अब बस रिकी पोंटिंग से पीछे हैं। पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 27,368 रन बनाए थे।

मसूद ने किया टॉस जीतकर पहले गेंदाबीज का फैसला

आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान मसूद ने टॉस जीतकर पहले गेंदाबीज का फैसला किया था। प्लेइंग-11 में उन्होंने काफी बदलाव किए l खुर्रम शहजाद, फहीम अशरफ, सरफराज अहमद को प्लेइंग-11 से बाहर किया गया। वहीँ दूसरी तरफ उनकी जगह मोहम्मद रिजवान, हसन अली और मिर हमजा की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई। इसके साथ ही वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

टीम पाकिस्तान की प्लेइंग-11: इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मीर हमजा।

टीम ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, मार्नस लाबुशेन, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

किसने बनाए ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन?

रिकी पोंटिंग: इस लिस्ट में सबसे ऊपर रिकी पोंटिंग का नाम मौजूद है l पोटिंग ने अपने करियर में कुल 559 मैच खेले थे, जिसमें 45.84 की औसत से 27,368 रन बनाए थे l इस दौरान पोंटिंग ने कुल 70 शतक, और 146 अर्धशतक लगाए थे l

डेविड वॉर्नर: पोंटिंग के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अब डेविड वॉर्नर का नाम शामिल हो गया है l वॉर्नर ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 371 मैच खेले हैं, और 42.56 की औसत से 18,515 रन बनाए हैं l इस दौरान वॉर्नर ने 49 शतक, और 93 अर्धशतक बनाए हैं l

स्टीव वॉ: इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का नाम मौजूद है l स्टीव वॉ ने अपने करियर में कुल 493 मैच खेले थे, और 41.65 की औसत से 18,496 रन बनाए थे l इस दौरान स्टीव वॉ ने 35 शतक, और 95 अर्धशतक बनाए थे l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version