बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से जबरदस्त जीत हासिल की है l कई हजार वोटों से लीड लेकर एक्ट्रेस ने अपनी जीत दर्ज की है l वहीं एक्ट्रेस की जीत के बाद परिवार में जश्न का माहौल है l उनके फैंस भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं l
एक्ट्रेस ने की धांसू जीत हासिल
आपको बता दें कि बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अब राजनीति की भी धाकड़ क्वीन बन चुकी हैं l जी हां, बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत ने लोकसभा 2024 चुनाव में मंडी लोकसभा सीट से चुनाव से जीत हासिल कर ली है l बता दें विपक्ष के खिलाफ कंगना ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और मौजूदा सांसद के बेटे विक्रमादित्य सिंह को शिकस्त देकर जीत का परचम लहराया है l
एक्ट्रेस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं
बता दें कि कंगना रनौत लोकसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करके काफी खुश नजर आ रही हैं l दरअसल, एक्ट्रेस के लिए यह जीत बेहद मायने रखती है l वैसे एक छोटे से शहर से निकलकर कंगना ने जो कामयाबी हासिल की है, वो वाकई में काबिल-ए-तारीफ है l अब देश की हर लड़की के लिए कंगना मिसाल बन चुकी हैं l कंगना ने ये साबित कर दिया है, अगर सच्चाई और लगन से मेहनत की जाए, तो सपने सच हो ही जाते हैं l दरअसल, हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से जीतने के बाद अब फैंस और सितारों की तरफ से कंगना को ढेरों बधाइयां मिल रही हैं l साथ ही कंगना के फैंस भी उनकी जीत का जश्न मना रहे हैं l इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर कंगना की जीत की खुशी में पोस्ट शेयर करके अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं l