गुरुवार 19 अक्टूबर 2023 को यानि आज नेस्ले इंडिया का बोर्ड बैठक में डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट पर फैसला होगा l शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है l लिस्टेड कंपनियां सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं l इस कड़ी में FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी नेस्ले ने भी नतीजे जारी कर दिए हैं l अगर हम साधारण शब्दों में बोले तो किसी शेयर की फेस वैल्यू को कम करना शेयर विभाजन कहलाता है l बता दें विभाजन के साथ ही रिकॉर्ड डेट पर शेयर का बाज़ार भाव भी तय हिस्सों में एडजस्ट हो जाएगा l जानकारी के लिए बता दें शेयर विभाजन ख़ास तौर पर लिक्विडिटी और वॉल्यूम बढ़ाने के मकसद से किया जाता है l शेयर विभाजन करने का मकसद अधिक से अधिक रीटेल निवेशकों को हिस्सेदार बनाना होता है l

नेस्ले इंडिया के शेयर का प्रदर्शन

बता दें कि शेयर ने साल 2023 में अब तक 20 फीसदी का रिटर्न दिया है l जबकि, अक्टूबर 2022 के मुकाबले अक्टूबर 2023 तक शेयर 19 फीसदी बढ़ा है l एक्सचेंज फाइलिंग में नेस्ले ने बताया कि सितंबर तिमाही में मुनाफा 908 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 668 करोड़ रुपए रहा था l कुल आय 4602 करोड़ रुपए से बढ़कर 5040 करोड़ रुपए रही l जबकि अनुमान 5028 करोड़ रुपए की थी l इस दौरान एकमुश्त आय 106 करोड़ रुपए रही l सालाना आधार पर मार्जिन में भी पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की गई l यह 21.8% से बढ़कर 24.3% पर पहुंच गया l

शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है l लिस्टेड कंपनियां सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं l इस कड़ी में FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी नेस्ले ने भी नतीजे जारी कर दिए हैं l कंपनी को सितंबर तिमाही में 908 करोड़ रुपए का तगड़ा प्रॉफिट हुआ है l कुल आय पहली बार 5000 करोड़ रुपए के पार पहुंची l दमदार नतीजों के साथ कंपनी ने 1900 फीसदी के बंपर डिविडेंड का भी ऐलान किया है l

नेस्ले इंडिया

बता दें स्विस कंपनी नेस्ले की सब्सिडियरी कंपनी नेस्ले इंडिया है l कंपनी का मुख्यालय गुरुग्राम हरियाणा में है l कंपनी के खाने- पेय पदार्थ, चॉकलेट और कन्फेक्शनरी प्रोडक्ट बनाती है l अप्रैल में 75 और 27 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया l पिछले साल यानि 2022 में तीन बार डिविडेंड दिया l 120 रुपये, 65 रुपये और 25 रुपये का डिविडेंड दिया l

डिविडेंड और शेयर विभाजन को मंजूरी

बता दें कि बाजार को दी जानकारी में FMCG कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड और शेयर विभाजन को मंजूरी दी है l कंपनी ने 2023 में दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है l इसके तहत 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 140 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी l इससे पहले अंतरिम डिविडेंड के रूप में 27 रुपए प्रति शेयर को मंजूरी दी गई थी l बोर्ड ने शेयर विभाजन को भी मंजूरी दी है l इसके तहत 10 रुपए के फेस वैल्यू पर शेयर विभाजन होगा l इसमें 1 शेयर को 10 शेयर में विभाजित किया जाएगा l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version