कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी को अपने आपत्तिजनक बयान में जहरीला सांप कह दिया l उन्होंने कहा कि अगर इस जहर को कोई चखेगा तो वह मर जाएगा l उन्होंने कहा कि मोदी जहरीले सांप की तरह हैं l आप इसे जहर समझें या न समझें लेकिन अगर आप इसे चखेंगे तो मर जाएंगे l आप सोच सकते हैं कि क्या यह सही में जहर है? मोदी एक अच्छे इंसान हैं, उन्होंने जो दिया है, उसे हम देखेंगे l आप जैसे ही इसे चाटेंगे, तो पूरी तरह से सो जाएंगे l वहीं इस बयान की बीजेपी ने निंदा की l

हालांकि इस बयान पर विवाद होने कुछ देर बाद ही उनकी सफाई भी आ गई है l उन्होंने कहा कि मैंने पीएम मोदी बारे में यह बात नहीं की l मैं व्यक्तिगत बयान नहीं देता l मेरे कहने का मतलब है कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है, अगर आप चाटने की कोशिश करेंगे तो मौत होनी तय है l कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में एक चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ये बात कही जिसमे उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप कह दिया l

बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है l परन्तु उससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे का ये बयान कांग्रेस के लिए चुनावी मुसीबत बन सकता है l बीजेपी ने खड़गे के इस बयान पर हमला बोलना शुरू भी कर दिया l बता दें कि पार्टी के आईटी हेड अमित मालवीय ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि कांग्रेस हताश नजर आ रही है l अमित मालवीय ने लिखा कि अब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का कहना है कि मोदी जहरीले सांप है l

सोनिया गांधी के मौत के सौदागर वाली टिप्पणी से जो बात शुरू हुई थी, वो जारी है l कांग्रेस अब लगातार नीचे गिर रही है l कांग्रेस की हताशा ये बता रही है कि वह कर्नाटक में अपनी जमीन खो रही है l इसी बीच मल्लिकार्जुन खड़गे अपनी सफाई देते हुए बोले कि मैंने तो किसी का नाम भी नहीं लिया है l खड़गे बोले कि मैं तो किसी पर निजी हमला नहीं करता हूं l मैंने भाजपा को सांप जैसा बताया है l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version