कांग्रेस के लिए 7 अगस्त सोमवार यानी आज का दिन मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बेहद खास साबित हो सकता है l ऐसी आशंका है कि आज इस बात पर फैसला लिया जा सकता है कि राहुल गांधी की संसद में वापसी कब तक होगी l इसी पर लोकसभा के अधिकारियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कॉपी के अध्ययन के बाद जरूरी कदम उठाए जाएंगे l
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार राहुल गांधी को राहत देते हुए उनकी सजा पर रोक लगा दी थी l जिसके बाद से ही राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं है l इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी कह चुके हैं कि देखते हैं राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता कब तक बहाल होती है l
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा के अधिकारियों का कहना है कि आमतौर पर कोर्ट के फैसले के अध्ययन के बाद 30 मिनट के अंदर ही कार्रवाई शुरू कर दी जाती है और इस तरह की अधिसूचनाओं से जुड़े प्रपत्र लोकसभा सचिवालय के पास होते हैं l बता दें कि कांग्रेस हाईकमान ने भी पार्टी सांसदों की बैठक बुलाई है, जिसमें राहुल गांधी की सदस्यता बहाली की मांग को लेकर चर्चा हो सकती है l पार्टी के संसदीय कार्यालय में सुबह 10.30 बजे बैठक होनी है l
बता दें कि रविवार को द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता क्यों बहाल नहीं कर रही है l इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि क्या केंद्र सरकार राहुल से डर गई है l उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषसिद्धि पर रोक लगाने के बावजूद राहुल गांधी की संसद सदस्यता को बहाल क्यों नहीं किया गया? उन्हें अयोग्य घोषित करने को लेकर दिखाई गई तत्परता अब क्यों गायब है? क्या भाई राहुल गांधी की संसद में मौजूदगी से भाजपा डर गई है?’ वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता नारायणन तिरुपति ने कहा कि संसद के अपने नियम और कानून होते हैं l राहुल गांधी संसद के सदस्य थे और उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया l उन्होंने कहा कि लोकतंत्र सर्वोच्च है और उनकी (राहुल गांधी) उपस्थिति से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि दुनिया जानती है कि वह बोलते हैं और फिर आंख मारते हैं l