“जल ही जीवन हैं” “जल की बचत यानी जीवन सुरक्षित” आपने ऐसे कई सारे स्लोगन अक्सर कहीं ना कहीं दीवारों पर जरूर देखे होंगे l जरा सोचिए अगर आपको कभी जल संकट का सामना करना पड़े तो आप क्या करेंगे? बता दें दिल्ली के लोगों को इन दिनों जल संकट का सामना करना पड़ रहा हैं l जैसा कि सब जानते ही हैं कि ऐसी झुलसती गर्मी में अगर पानी के लिए इधर-उधर दौड़ना पड़े तो क्या होगा? इस समय राजधानी दिल्ली में पानी की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ हैं l दिल्ली में पानी की कमी को बढ़ते देख अब दिल्ली के लोगों को हरियाणा से उनके हक का पूरा पानी दिलवाने के लिए दिल्ली की जल मंत्री आतिशी शुक्रवार से सत्याग्रह शुरू करने वाली हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो आतिशी सुबह 11 बजे राजघाट जाकर गांधीजी को श्रद्धांजलि देंगी। ठीक उसके बाद दोपहर 12 बजे से जंगपुरा की भोगल कॉलोनी में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगी।

अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगी आतिशी मार्लेना

बता दें कि लोक सभा चुनाव के बाद से दिल्ली में हलचल मची हुई हैं l दिल्ली का स्वरूप ही बदलता जा रहा हैं l अभी हाल ही में पानी और बिजली को लेकर दिल्ली में बवाल मचा हुआ हैं l जिस पर अब दिल्ली की जल मंत्री आतिशी मार्लेना का कहना हैं कि जल मंत्री होने के नाते मैंने इस समस्या के समाधान के लिए हरसंभव कोशिश की। जिसके बाद अब दिल्ली के लोगों को हरियाणा से उनके हक का पूरा पानी दिलवाने के लिए दिल्ली की जल मंत्री आतिशी शुक्रवार से सत्याग्रह शुरू करने वाली हैं। आतिशी सुबह 11 बजे राजघाट जाकर गांधीजी को श्रद्धांजलि देंगी। ठीक उसके बाद दोपहर 12 बजे से जंगपुरा की भोगल कॉलोनी में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगी।

मदद की आड़ में आतिशी के मनसूबे?

बता दें कि दिल्ली के लोग इन दिनों बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। बीते कई दिनों से जल संकट बना हुआ है l दिल्ली के कई इलाकों में पानी की जबरदस्त किल्लत से लोग परेशान हैं l दिल्ली में पानी के लिए जबरदस्त मारामारी चल रही है l कालकाजी और गोविन्दपुरी में पिछले कई दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। स्थानीय लोग जल संकट से बौखलाए हुए हैं l इसी के चलते अब वह अपना आक्रोश दिल्ली की जल मंत्री आतिशी पर उतार रहे हैं l उनका कहना हैं कि आतिशी ड्रामा कर रही हैं l जल मंत्री होने के बावजूद आतिशी दिल्ली में पानी की कमी को रोक नहीं पा रही हैं l वह केवल हमारी मज़बूरी का फायदा उठा कर विपक्ष पर आरोप लगा रही हैं और राजनीति खेल रही हैं l लोगो का कहना हैं कि आतिशी विपक्ष के साथ केवल अपनी दुश्मनी निकाल रही हैं l आतिशी हम लोगो का इस्तेमाल कर रही हैं l दिल्ली की जल मंत्री होने के बावजूद भी वह दिल्ली में जल संकट को खत्म नहीं कर पा रही हैं बस मदद करने का ड्रामा कर रही हैं l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version