आज वाराणसी में देव दीपावली बेहद भव्य तरीके से मनाने की तैयारी की गई है l पूरे शहर को शानदार लाइटों और दीपो से सजाया गया है l योगी सरकार देव दीपावली को भव्य बनाने के लिए 12 लाख दीपों से घाटों को रोशन करेगी l साफ़-सफाई करके तिरंगा स्पायरल लाइटिंग से शहर व घाट सजाए गए हैं l देव दीपावली पर 8 से 10 लाख पर्यटकों के आने का अनुमान है l यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आज काशी का एक नया ही रूप देखने को मिलेगा l देव दीपावली कार्तिक मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है l रिपोर्ट्स के मुताबिक, 70 देशों के राजदूत और 150 विदेशी डेलिगेट्स यहां आयोजन में शामिल होंगे l

घाट पर पहला दीप जलाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

बता दें कि देव दीपावली पर हो रहे इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ नमो घाट पर पहला दीप जलाएंगे l रिपोर्ट्स की मानें तो, योगी आदित्यनाथ शाम 4 बजे नमो घाट जाएंगे, वहीं पर 70 देश के राजदूत और विदेशी प्रतिनिधियों का भी स्वागत करेंगे l इसके बाद मोटरबोट के जरिए चेत सिंह घाट पर लेजर शो देखने के बाद वापसी में काशी विश्वनाथ धाम में पहली बार चलने वाले प्रोजेक्शन शो को निहारेंगे l आज 12 लाख दीपों से काशी जगमग होगी l जिसका सभी लोग काफी लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे l ऐसी मान्यता हैं कि कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि पर स्वयं देवता धरती पर उतरते हैं और दीये जलाकर देव दीपावली मनाते हैं l बताया जाता हैं कि इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर का वध किया था, इसलिए भगवान शिव की नगरी वाराणसी में इसे और भी धूमधाम के साथ मनाया जता है l इस दिन काशी में विशेष उत्सव, पूजा और आरती की जाती है l

गंगा पार रेत पर भी जगमगाएंगे दीपक

उत्तरवाहिनी गंगा के तट पर 85 घाटों की श्रृंखला पर इस साल योगी सरकार की ओर से 12 लाख और जन सहभागिता से मिलकर कुल लगभग 21 लाख से अधिक दीप काशीवासी घाटों कुंडों, तालाबों और सरोवरों पर जलाए जाएंगे l गंगा पार रेत पर भी दीपक रोशन होंगे l वाराणसी में देव दीपावली के इस उत्सव को लेकर खास तैयारियां की गई हैं l यहां संगम किनारे रविदास घाट से लेकर राजघाट तक आज की रात लाखों मिट्टी के दीये जलाए जाएंगे और गंगा नदी व देवी मां की पूजा अर्चना की जाएगी l इसके साथ ही शहर की सभी प्रमुख सड़कों और चौराहों पर लाइटें लगाई गई हैं l

8-10 लाख पर्यटकों के आने की उम्मीद

बता दें कि देव दीपावली पर काशी में 8-10 लाख पर्यटकों के आने की उम्मीद जताई गई है l इस बार देव दीपावली को देखने के लिए 70 देशों के राजदूतों समेत डेढ़ विदेशी डेलीगेट्स शामिल होंगे l सीएम योगी आदित्यनाथ भी मंत्रियों के साथ यहां पहुंचेंगे, ऐसे में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए हैं l पर्यटकों की भारी संख्या को देखते हुए सभी विभागों को अलर्ट पर रखा गया है l

सजावट और सुरक्षा के किये गए हैं पुख़्ता इंतज़ाम

बता दें कि देव दीपावली विश्व विख्यात हो चुकी है l इसे देखने विश्व भर के पर्यटक आते हैं l पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतज़ाम भी किए गए हैं l ड्रोन उड़ान पर पूरी तरह ऱोक लगा दी गई है, जिले की सीमा पर भी चौकसी बरती जाएगी l घाटों पर वाच टावर से निगरानी रखी जाएगी l पर्यटकों की भारी संख्या को देखते हुए अस्पतालों में बेड रिज़र्व कर चिकित्सकों की टीम को अलर्ट रखा गया है l गंगा में फ्लोटिंग डिवाइडर बनाए जाएंगे l नाविकों को निर्धारित पर्यटकों को बैठाने व लाइफ जैकेट पहनने की हिदायत दी गई है l NDRF की 8 टीमों को विभिन्न घाटों पर बचाव उपकरणों, मेडिकल टीम “वाटर एम्बुलेंस” के साथ विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं के निःशुल्क उपचार हेतु रहेगी l जल पुलिस के जवान गंगा में तैनात रहेंगे l श्रद्धालुओं व पर्यटकों की भारी भीड़ के अनुमान से ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग सुनिश्चित कर दिया गया है l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version