किसान संगठन अपनी कई मांगों को लेकर आज दिल्ली कूच कर रहे हैं। किसान संगठन दिल्ली पहुंचकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं। दिल्ली में
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया हुआ हैं l दिल्ली के बॉर्डर को पुलिस ने पूरी तरह से सील कर दिया हैं l वहीँ दूसरी तरफ टीकरी, गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेडिंग और लोहे के कंटीले तार लगाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए राजधानी दिल्ली में धारा-144 भी लागू कर दी है। इसी सब को देखते हुए आज दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी खास ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

शाम तक बंद रहेगा मेट्रो स्टेशन का गेट

बता दें कि किसानों का प्रदर्शन का असर रोड जाम के साथ-साथ मेट्रो पर भी पड़ रहा है। आदेश के मुताबिक, केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का गेट 2 आज शाम तक बंद रहेगा। दिल्ली के कई स्थानों पर किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन के आह्वान से पहले सुरक्षा तैनात की गई है। इसको देखते हुए दिल्ली में सब जगह धारा 144 लगा दी गई है। वहीँ चिल्ला और कालिंदी कुंज (दिल्ली-नोएडा): इस रूट को अभी सील नहीं किया गया है। हालांकि बैरिकेड्स तैयार हैं। ट्रैफिक भी सामान्य से धीमा है। दोस्ती तरफ दिल्ली-गुड़गांव: यह रूट अभी प्रभावित नहीं है लेकिन पुलिस की कड़ी निगरानी में है। हालात को देखते हुए बाद में फैसला लिया जा सकता है।

बता दें कि समय पर एयरपोर्ट पहुंचने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे टर्मिनल 1 (T1) के लिए मैजेंटा लाइन या टर्मिनल 3 (T3) के लिए एयरपोर्ट मेट्रो का इस्तेमाल करें। ये आसान और समय बचाने वाले विकल्प हैं।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version