Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के खोरा कॉलोनी में बकरे की कीमत एक करोड़ लगाई गई है l ऐसा क्या खास है इस बकरे में और कौन सी नस्ल का बकरा है यह आइए जानते है l आपको बता दें कि यह बकरा अभी तक का सबसे महंगा बिकने वाला बकरा होगा l इस बकरे के मालिक ने इसकी कीमत एक करोड़ रुपए लगाई है l
अगर हम बात करें इसकी नस्ल की तो यह बकरा तोतापुरी नस्ल का बकरा है l आपको बता दें कि यह तोतापुरी बकरा घरेलु नस्ल का बकरा है जो मुख्य रूप से भारत के आंध्र प्रदेश में पायी जाती है l इसे तेल्लीचेरी बकरे के नाम से भी जाना जाता है l तोतापुरी बकरे मध्यम आकार की सुगठित शरीर और सीधे चेहरे वाली होती है l उनके पास छोटे, उभरे हुए कान होते है और उनके कोट का रंग हलके भूरे रंग से गहरे या काले रंग में भिन्न हो सकता है l वे अपने उत्कृष्ट मांस की गुणवत्ता के लिए जाने जाते है l मुख्य रूप से मांस उत्पादन के लिए पाले जाते है l उनके मांस के अलावा, वे अपने दूध और त्वचा के लिए भी पाले जाते है l
कुदरती बकरा माथे पर चाँद और होठों पर सितारें :-
उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के खोरा कॉलोनी में एक तोतापुरी नस्ल का बकरा है l इसकी उम्र 2 साल 4 महीने है l अभी इसका वजन 100 किलो है l इसके मालिक का कहना है कि यह बकरा कुदरती खुदा की देन है क्योकि बकरे के सर पर चाँद और होंठो पर सितारों के निशान है l जिससे मालिक का कहना है कि इसके ऊपर खुदा का हाथ है l मालिक का कहना है कि जब इस बकरे ने जन्म लिया था तब कोई लेनदार बकरे की कीमत एक लाख बताई गयी थी l परन्तु किसी कारणवश बकरे के मालिक ने इसे बेचने से इंकार कर दिया था l जैसा कि आपको बता दें अभी बकरा ईद आने वाली है तो मालिक ने इस बकरे की कीमत एक करोड़ लगाई है l
चिल्ली पटैटो खाता है बकरा :-
आपको बता दें कि यह बकरा आम इंसानो की तरह चिल्ली पटैटो, चाऊमीन, बर्गर आदि चीजे भी खाता है l यह बकरा अपने मालिक के साथ ही खाना खाता है l इसकी एक खास बात यह है कि यह जमीन पर गिरा हुआ खाना नहीं खाता l