केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने CAA (नागरिकता संशोधन अधिनियम) को लेकर बड़ी घोषणा की हैं l उन्होंने कहा हैं कि चुनाव से पहले पूरे देश में CAA लागू कर दिया जाएगा l उनका कहना हैं कि “मैं साफ कर देना चाहता हूं कि CAA किसी व्यक्ति की नागरिकता नहीं छीनेगा।” इसके साथ ही अमित शाह ने विपक्ष पर मुसलमानों को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी बताया कि CAA को चुनाव से पहले लागू करने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि अमित शाह ने दिसंबर में बंगाल दौरे के दौरान शाह ने दावा किया था कि सीएए को लागू करने से कोई रोक नहीं सकता है।

ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 में केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि हमने पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के यानी अनुच्छेद 370 को खारिज कर दिया हैं, इसलिए हमें विश्वास हैं कि देश की जनता बीजेपी को 370 सीट और एनडीए को 400 से अधिक सीट पर जीत दिलाकर अपना आशीर्वाद देगी।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति के कारण और कानून-व्यवस्था का हवाला देकर राम मंदिर नहीं बनने दिया गया। इसी बीच शाह ने शनिवार को दावा किया कि केंद्र में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। शाह ने कहा कि 2024 का चुनाव एनडीए और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के बीच नहीं, बल्कि विकास और महज नारे देने वालों के बीच का चुनाव होगा।

इतना ही नहीं जब उनसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में पूछा गया तब तब शाह ने यहां तक कहा कि नेहरू-गांधी वंशज को इस तरह की यात्रा करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि 1947 में देश के विभाजन के लिए उनकी पार्टी जिम्मेदार थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version