केंद्रीय सरकार लोकसभा चुनाव से पहले अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है l सूत्रों की मानें तो केंद्रीय महंगाई भत्ता में (डीए) चार फीसदी तक इजाफा कर सकती है l आज कैबिनेट की बैठक होनेवाली है, कर्मचारियों के लिए इस बैठक में बड़ा फैसला लिया जा सकता हैं l बताया जा रहा हैं कि महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ाने के फैसले पर कैबिनेट मुहर लगा सकती है l इसके साथ ही बढ़ा हुआ डीए इस साल 1 जनवरी (2024) से लागू करने का प्रस्ताव है l अगर वाकई में ऐसा होता हैं तो केंद्रीय कर्मचारियों को इस होली बड़ी खुशखबरी मिल सकती है l

फिलहाल 46% है महंगाई भत्ता

अगर सरकार यह फैसला लेती हैं तो इससे लाखों केंद्रीय कर्मियों को लाभ मिलेगा l जैसा कि आप लोग जानते हैं अगर DA बढ़ गया तो सरकारी कर्मचारियों की सैलरी भी बढ़ जाएगी l जानकारी के लिए बताते चले कि इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाया गया था l अगर ऐसा होता हैं तो केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले का लाभ 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और करीब 68 लाख पेंशनर्स को मिलेगा l

केंद्रीय कर्मचारियों को अभी फिलहाल महंगाई भत्ता 46% ही मिल रहा हैं l ऐसा मानना हैं कि इस संभावित बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 50% हो जाएगा l इतना ही नहीं DA 50% होने के साथ ही कर्मचारियों को मिलने वाला हाउस रेंट अलाउंस, चिल्ड्रेंस एजुकेशन अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस जैसे दूसरे भत्ते भी बढ़ जाएंगे l

त्रिपुरा सरकार ने किया डीए में इजाफा

आपको बता दें कि हाल ही में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को पांच प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता (डीए) देने की घोषणा की है l विधानसभा में उन्होंने यह ऐलान करते हुए कहा था कि इस फैसले से राज्य के 1,06,932 कर्मचारियों और 82,000 पेंशनभोगियों को लाभ होगा. महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी एक जनवरी से लागू होगी l वहीं दूसरी तरफ उन्होंने यह भी बताया कि इस बढ़ोतरी के बाद राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता बढ़कर 25 प्रतिशत हो जाएगा l इसके लिए 500 करोड़ रुपये के वित्तपोषण की जरूरत होगी l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version