राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई साक्षी की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार (30 मई) को साक्षी के परिवार को आर्थिक मदद की घोषणा की है। केजरीवाल ने कहा कि साक्षी के परिवार को दिल्ली सरकार 10 लाख रुपये की सहायता राशि देगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने साक्षी मर्डर का वीडियो देखा है। यह बहुत ही दर्दनाक हादसा है। उसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। केजरीवाल ने ऐलान किया कि आरोपी साहिल को कठोर से कठोर सजा दिलाने के लिए दिल्ली सरकार कोर्ट में बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी।आप के राष्ट्रीय संयोजक ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े किए। केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं। हम एलजी साहब से निवेदन करना चाहते हैं कि संविधान ने जो काम आपको करने के लिए दिए हैं वो काम आप करें। संविधान ने जो काम हमको करने के लिए दिए हैं वो काम हम करें। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार से दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मिलने जाएंगी l

सोमवार को दिल्ली के शाहबाद डेरी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। यहां साहिल नाम के युवक ने 16 साल की साक्षी की बेरहमी से हत्या कर दी थी। आरोपी साहिल ने साक्षी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए थे। इसके बाद भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसने कई बार पत्थर से वार किया था। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी साहिल को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version