केरल में ईसाइयों की एक सभा में तीन सीरियल धमाके हुए जिसमे एक व्यक्ति की जान चली गयी l केरल में हुई इस भयानक घटना के बाद मुंबई अलर्ट पर है साथ ही यहां यहूदी धर्मस्थलों पर हाई लेवल सिक्योरिटी लगा दी गई है l बताया जा रहा हैं कि अब तक केरल ब्लास्ट में 36 लोगों के घायल होने की सूचना सामने आयी हैं l हालांकि मुंबई और पुणे में यहूदी धर्म के लोगों के धर्मस्थल हैं हालांकि मुंबई में हाई लेवल सिक्योरिटी पहले से ही थी, लेकिन केरल धमाके के बाद पुलिस यहां नजर रख रही है l

बता दें कि केरल में हादसे की खबर उस दौरान सामने आई जब कोच्चि के एक कंवेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा चल रही थी l उस दौरान प्रार्थना के लिए 2000 से ज्यादा लोगो का काफिला लगा हुआ था l इस धमाकेदार हादसे के बाद चारो तरफ हाहाकार मच गया l धमाके के बाद सामने आई तस्वीरों में टूटे कांच और फर्नीचर को देखा जा सकता है l घटना की सूचना पाते ही केरल एटीएस समेत शीर्ष पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे l घटना स्थल को चारो ओर से घेर लिया गया l सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को यहां आने से रोका जा रहा है l एक के बाद एक धमाके से यहां लोगों में डर का माहौल है l

केरल सीएम से अमित शाह ने की बात

बता दें कि कोच्चि में हुए धमाके पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि सरकार घटना को लेकर जानकारी इकट्ठा कर रही है l उन्होंने दुख प्रकट करते हुए कहा कि यह एक बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है l उन्होंने बताया कि मैंने डीजीपी से बात की है l छानबीन के बाद ही ज्यादा जानकारी मिल पाएगी l वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम पिनराई विजयन से बात की है और सीएम से राज्य की स्थिति का जायजा लिया l उन्होंने एनआईए और एनएसजी को भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करने का निर्देश दिया l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version