यूपी पुलिस कॉन्सटेबल एग्जाम को लेकर इन दिनों बवाल मचा हुआ हैं l उत्तर प्रदेश की बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक यूपी पुलिस कॉन्सटेबल एग्जाम को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं l ऐसी खबर सामने आई हैं कि सोशल मीडिया पर पेपर लीक हुआ हैं l अब इस खबर में कितना सत्यापन हैं आइए जानते हैं?

आपको बता दें कि बोर्ड का यूपी पुलिस कॉन्सटेबल एग्जाम को लेकर साफ कहना है कि यह अफवाह हैं पेपर लीक नहीं हुआ है l बोर्ड ने इस मुद्दे पर कहा कि कुछ शरारती तत्व हैं जो अफवाहें फैला रहे हैं इनसे बचकर रहें l उन्होंने धैर्य देते हुए कहा कि बिना किसी संदेह या शंका के इस प्रोसेस का हिस्सा बनें l इसी दौरान यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने पेपर लीक को लेकर स्टेटमेंट भी जारी किया है l

सीएम को टैग कर भेजे गए मैसेज

बता दें कि पेपर लीक की खबरों के दौरान सोशल मीडिया पर सीएम को टैग करते हुए कैंडिडेट्स ने उन्हें मैसेज भेजे हैं l इसके साथ ही उन्होंने इन मैसेजेस में लिखा है कि 17 और 18 फरवरी के दिन हुई परीक्षा का सेकेंड शिफ्ट का पेपर लीक हो गया है l दरअसल वहीँ दूसरी तरह इन खबरों का खंडन उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने किया हैं l

बोर्ड ने जारी किया बयान

बता दें मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बोर्ड ने मैसेज शेयर किया जिसमें लिखा है कि “प्रारंभिक जांच में पाया गया कि अराजक तत्वों द्वारा ठगी के लिए Telegram की Edit सुविधा का प्रयोग कर सोशल मीडिया पर पेपर लीक संबंधी भ्रम फैलाया जा रहा है l बोर्ड एवं यूपी पुलिस इन प्रकरणों की निगरानी के साथ इनके सोर्स की गहन जांच कर रहा है l परीक्षा सुरक्षित एवं सुचारू रूप से जारी है l इस प्रकार कैंडिडेट्स को पेपर लीक जैसी किसी भ्रांति के फेर में आने की जरूरत नहीं है l”

जानकारी के लिए बता दें कि यूपी पुलिस की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कॉन्सटेबल के कुल 60244 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होनी है l मीडिया आंकड़ो की मानें तो लगभग 48 लाख कैंडिडेट्स ने इस बार परीक्षा में भाग लिया है l इस परीक्षा में उम्मीदवार अलग-अलग राज्यों के भी शामिल हैं l इतना ही नहीं हाल ही में पुलिस ने 122 लोगों को गिरफ्तार किया है जो परीक्षा में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश कर रहे थे l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version