11 फरवरी को दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में वर्ड ऑफ माय बार क्लब में नीलिमा ठाकुर जी द्वारा लिखी कॉफी टेबल बुक इंस्पायरिंग इंडियन वॉल्यूम 3का लॉन्च हुआ।किताब का ये वॉल्यूम देश और समाजसेवा को समर्पित देश के बेटे बेटियों के नाम है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्यमीश्री आर सी बंसल जी ,उद्यमी सुभाष डावर जी,डिप्टी कलेक्टर मांगे राम चौहान जी ,राव आई एस के डायरेक्टर अजीत श्रीवास्तव जी और असिस्टेंट कमिश्नर प्रदीप सिंह रहे। सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर अयोध्या की रामलीला में राम बनने वाले उद्यमी और फैलिसिटी थियेटर के फाउंडर श्री राहुल भूचर ने शामिल हुए ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राव आई ए एस के डायरेक्टर लाइफ कोच श्री अजीत प्रकाश श्रीवास्तव जी व संस्था के वाइस प्रेसिडेंट मोहित बजाज,परवीन वर्मा ने की।कार्यक्रम को होस्ट प्रसिद्ध एंकर रितिका कश्यप,वी स्वय नीलिमा ठाकुर ने किया।नीलिमा जी ने अभी तक अपनी लेखनी से देश और समाज की अनेकों प्रेरक,अचीवर्स,और संघर्ष शील लोगों की जीवनियों को कलमब्द किया है।और उन्ही कहानियों को इन किताबों के माध्यम से ला रही है। कार्यक्रम में इंस्पायरिंग इंडियंस अवार्ड्स में देश समाज के लिए कार्य करने वाले 11 समाजसेवा के क्षेत्र के लोगो को भी सम्मानित किया गया। ए आर के फाउंडेशन की पूरी टीम इस कार्यक्रम की मेजबानी कर रही थी।इस बुक लॉन्च कार्यक्रम में देश के और भी कई क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोगो ने शिरकत की।

इस कार्यक्रम में हर्बल ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी “मॉम्स ट्रस्ट” के प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए।जिसको संस्था के पेटर्न मेंबर श्री परवीन वर्मा और राजेश वर्मा जी ने शुरू किया है,और जल्द ही एक यू ट्यूब (डब्ल्यू न्यूज)की शुरुआत की भी आधिकारिक घोषणा हुई।जिसको नीलिमा ठाकुर और डॉक्टर आश्मा बेगम मिल कर शुरुआत कर रही है ।

ए आर के फाउंडेशन विशाल एजुकेशनल ट्रस्ट राष्ट्रीय स्तर पर टैलेंट को आगे लाने,उनको राष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाने और उनके लिए आधार बनाने के साथ साथ शिक्षा और वंचित वर्ग के लिए भी कार्य कर रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version