कॉमेडियन भारती सिंह को कौन नहीं जानता हैं ? जब भी कभी कॉमेडी शो का जिक्र होता हैं तब सबसे पहले कॉमेडियन भारती सिंह का नाम दिमाग में आता हैं l भारती अक्सर अपने बेटे गोला के साथ व्लॉग बनाती हुई नजर आती हैं l भारती सिंह अपने व्लॉग में कई नई जानकारियां देती रहती हैं। इसके साथ ही व्लॉग में भारती और गोला को खूब मस्ती करते देखा जा सकता है l अभी हाल ही में भारती सिंह ने अपने बेटे गोला के साथ एक व्लॉग बनाया जिसमे उन्होंने गोविंदा की भांजी आरती सिंह की शादी पर नया अपडेट दिया है।

भारती ने दिखाया आरती का इनविटेशन कार्ड

बता दें भारती सिंह ने अपने पोस्ट किए एक वीडियो में बिग बॉस 13 में नजर आने वालीं एक्ट्रेस आरती सिंह की शादी के इनविटेशन कार्ड की एक झलक शेयर की l जिसमें सफेद और सुनहरे रंग की थीम है। भारती और उनके बेटे गोला दोनों ने आरती और दीपक की भव्य शादी के कार्ड की पहली फोटो दिखाई। इसके बाद भारती गोला से अपनी बुआ आरती की शादी का इनविटेशन खोलने के लिए कहती हैं। इतना ही नहीं, कस्टमाइज्ड बॉक्स में चॉकलेट भी थीं। जैसे ही भारती ने शादी का कार्ड खोला तो बॉक्स के अंदर चॉकलेट देखकर गोला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

जानकारी के लिए बता दें कि बिग बॉस 13 में नजर आने वालीं और या यूं कहे गोविंदा की भाजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह की शादी 25 अप्रैल को दीपक चौहान से हो रही है l वहीं आज, टीवी अभिनेत्री को अपनी शादी के कार्ड के साथ काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेते हुए देखा गया। भगवान को जो कार्ड अर्पण किया गया उसका रंग लाल था। गोल्डन बॉर्डर के साथ अंदर की डिटेल्स सफेद रंग से लिखी गई थीं। अब उनके दोस्त और फैंस औपचारिक उत्सव शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version