फिल्म ‘कोई मिल गया’ में काम करने वाली चाइल्ड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी अब बड़ी हो चुकी है l इसके साथ ही उन्हें अब कई कठिनाईयों का भी सामना करना पड़ रहा है l बता दें कि चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रखने वालीं हंसिका मोटवानी ने अपने अब तक के करियर में कई प्रोजेक्ट्स में काम किया है। हंसिका ने काफी छोटी उम्र से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने कदम जमा लिए थे l फिर जब बड़ी हुईं, तो तेलुगू इंडस्ट्री में भी पांव जमाया। परन्तु अपनी ग्रोथ को लेकर उन्हें हार्मोनल ग्रोथ के लिए इंजेक्शन्स लेने का आरोप भी झेलना पड़ा l

हार्मोनल इंजेक्शन लेने के लगे आरोप :-

‘शाका लाका बूम बूम’ शो से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फेमस हुईं हंसिका ने कई फिल्मों में भी काम किया है l जैसे-जैसे उन्हें फिल्म के प्रोजेक्ट्स आते गए, वैसे-वैसे उनका स्टारडम भी बढ़ता चला गया l फिर कुछ टाइम के ब्रेक के बाद हंसिका हिमेश रेशमिया के म्यूजिक एल्बम ‘आप का सुरूर’ में नजर आईं l जिसको लोगो ने बहुत पसंद भी किया l इसके बाद उनकी कद काठी देख लोग हैरत में पड़ गए l फिर हंसिका पर यहीं से शुरू हुआ हार्मोनल इंजेक्शन लेने के आरोप लगने का सिलसिला। ऐसा कहा जाने लगा कि हंसिका को उनकी मां ने इंजेक्शन दिए।

हंसिका की मां ने इन आरोपों पर तोड़ी चुप्पी :-

अब हंसिका मोटवानी और उनकी मां ने भी इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार, एक्ट्रेस की मां मोना मोटवानी ने इन आरोपों को फेक बताया है l उन्होंने कहा, ‘क्या हड्डियों को बढ़ावा देने जैसी कोई इंजेक्शन होती है। कोई भी मां क्यों ऐसा करेगी। जो लोग आपकी तरक्की से जलते हैं, वह पैसे देकर इस तरह की खबरें छपवाते हैं, और हमें पता ही नहीं लगता कि इन सबके पीछे कौन है। इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं थी, इसलिए इसे छुपाया भी नहीं गया।’

हंसिका ने बताया कि सुई के डर से ही टैटू तक नहीं बनवाया :-

हंसिका ने बताया कि उन्हें नीडल्स से डर लगता है। उन्होंने आगे कहा कि वह सुई के डर से ही टैटू तक नहीं बनवा पा रहीं है l उनका मानना है कि लोग उनकी ग्रोथ देकर जेलेस फील करते हैं। उन्होंने कहा यह इसलिए भी हो सकता है क्योंकि वह कुछ तो सही कर रही हैं, इसलिए लोग उनके बारे में इस तरह की बात करते हैं।

Share.
Leave A Reply Cancel Reply
Exit mobile version