देश में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी हैं l देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 797 नए मामले सामने आए l अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ कर 4,091 दर्ज की गई l देश में इस साल 19 मई के बाद से एक दिन में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के ये सबसे अधिक मामले हैं l शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी l भारत में 7 महीने बाद सिर्फ एक दिन में कोविड केसों का आंकड़ा 800 के करीब पहुंच गया है l

बता दें कि शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो चुकी हैं l मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 से केरल में दो जबकि महाराष्ट्र, पुडुचेरी और तमिलनाडु में एक-एक मरीज की मौत हुई है l

नए वैरिएंट के 178 मामले

आपको बता दें कि कोरोना के नए केसेस पर बारीकी से नजर रखी जा रही है, विशेष रूप से कोरोनोवायरस जेएन.1 वैरिएंट पर भी सक्रिय निगरानी रखी जा रही है l भारत में, शुक्रवार तक नौ राज्यों से जेएन.1 सब-वेरिएंट के 178 मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मामले गोवा में 47 और उसके बाद केरल में 41 मामले दर्ज किए गए हैं l अन्य राज्य जहां जेएन.1 मामले पाए गए हैं वे हैं – गुजरात में 36, कर्नाटक में 34, महाराष्ट्र में नौ, राजस्थान और तमिलनाडु में चार-चार, तेलंगाना से दो और दिल्ली से एक l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version