जैसा की हम जानते है राजनेता और फ़िल्मी जगत के सितारो का मिलन कोई नई बात नहीं है , जब भी ऐसा कोई मिलन होता है तो राजनीती और फ़िल्मी जगत के चर्चो का विषय बन जाता है लेकिन इसमें आमलोग भी अपनी दिलचस्पी दिखाते है। ऐसे ही एक जोड़े के डेटिंग की खबरें इन दिनों राजनीति और बॉलीवुड के गलियारों में बहुत सुर्खियों में है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा।

दोनों को बीते दिनों एक साथ में मुंबई के एक रेस्त्रां में डिनर करने जाते देखा गया।ऐसे में जब इसी को लेकर संसद से बाहर निकलते राघव चड्ढा से सवाल किया गया तो उनके चेहरे का रिएक्शन देखने लायक था।राघव से परिणीति पर जब सवाल किया गया तो उनका चेहरा खिल गया और आंखें शर्मा गईं। मुस्कुराते हुए राघव चड्ढा ने कहा, मुझसे परिणीति नहीं राजनीति पर सवाल करिए। इसके बाद रिपोर्टर ने उनसे पूछा क्या आप दोनों शादी करने वाले तो राघव ने फिर वही जवाब दोहराया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version