नई दिल्ली : आपको बता दे की आप लोगो का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है काफी समय से फैंस की डिमांड थी कि ‘3 इडियट्स’ का सीक्‍वल कब आएगा तो आपको यह जानकार ख़ुशी होगी की जल्द ही ‘3 इडियट्स’ फिल्म का सीक्‍वल आप लोगो को दिखेगा l ‘3 इडियट्स’ लोगों की फेवरेट फिल्‍मों में से एक है l इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ साथ लोगो के दिलो में भी अपनी गहरी छाप छोड़ी l जो पेरेंट्स अपने बच्‍चों पर अपनी सोच को थोपते हैं, ‘3 इडियट्स’फिल्म के बाद उनका नजरिया एक दम बदल गया l इस फिल्‍म में ‘रैंचो-फरहान-राजू’ के किरदार ने लोगो के दिलो में अपनी छाप छोड़ दी l इनके किरदार को लोगो ने काफी पसंद किया l परन्तु अब फैंस के लिए अच्छी खबर है कि उनका यह इंतज़ार जल्द ही खत्म हो सकता है l

चलो पहले आपको बता दे कि आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी, बोमन ईरानी और करीना कपूर खान की ये फिल्‍म साल 2009 में आयी थी l इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था l उस समय 55 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 400 करोड़ का कलेक्शन किया था l वहीं राजकुमार हिरानी ने कुछ समय पहले ही इस फिल्‍म के सीक्‍वल को लाने की बात कही थी l इसका इशारा करीना कपूर ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर दिया है l इस बात का संकेत उन्होंने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए दिया l इसमें वो ‘3 इडियट्स’ के सीक्‍वल का संकेत देते हुए वीडियो में नजर आयी l सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है l उस वीडियो में करीना कपूर हैरानी के साथ रिएक्ट करती हुई नजर आ रही हैं l उस वीडियो में शरमन जोशी , आर माधवन और आमिर खान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे हुए नजर आ रहे है और इसमें ‘3 इडियट्स’ भी लिखा हुआ है l करीना कपूर वीडियो में हैरानी के साथ कहती नजर आ रही है कि ‘मुझे अभी पता चला है जब मैं छुट्टी पर गई हुई थी और ये तीनों कुछ ला रहे हैं l वो यह सीक्रेट हमसे छुपा रहे है l कुछ तो गड़बड़ जरूर है l कृपया अब यह मत कहना कि यह शरमन जोशी की फिल्‍म का प्रमोशन है l मुझे ऐसा लगता है कि यह सीक्वल प्लानिंग कर रहे हैं l परन्तु ये तीनो ही वो भी मेरे बिना कैसे ? और मुझे नहीं लगता कि बोमन को भी इस बारे में कुछ पता होगा l अभी बोमन को फोन कर के चेक करती हूं आखिर क्या चल रहा है ? फिल्‍म में करीना के पिता का रोल निभाने वाले बोमन ईरानी ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है l इस वीडियो में वो कह रहे हैं कि ‘तुम लोग वायरस के बिना 3 इडियट्स के सीक्‍वल के बारे में कैसे सोच सकते हो? वो तो अच्छा हुआ करीना ने मुझे फोन करके बता दिया वरना मुझे तो पता ही नहीं चलता l यह ठीक नहीं है l इस तरह का कुछ पक रहा है और हमें जानकारी भी नहीं दी गई l यह दोस्ती है क्या ? पता नहीं जावेद को भी इस बारे में पता होगा या नहीं l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version