उर्फी जावेद का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसमें उन्हें छोटे कपड़े पहनने के जुर्म में पुलिस की वर्दी में आई दो महिला पुलिसकर्मी पकड़कर ले जाती हैं l लेकिन बाद में पता चला कि यह वीडियो फर्जी गिरफ्तारी का वीडियो है, जिसको लेकर अब मुंबई पुलिस ने एक्शन लिया हैं l अब मुंबई पुलिस ने इसको लेकर एक आधिकारिक बयान दिया है और उर्फी जावेद और वीडियो से जुड़े लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है l

मुंबई पुलिस का एक्शन

बता दें कि उर्फी जावेद वैसे तो अपने बेढंगी लिबास के लिए अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं l लेकिन हाल ही में उर्फी ने ऐसा कर दिया कि उन्हें यह सब करना भारी पड़ गया l दरअसल बात यह हैं कि उर्फी ने एक वीडियो शूट किया था जिसमे उन्हें छोटे कपड़े पहनने के जुर्म में दो महिला पुलिसकर्मी पकड़कर ले जाती हैं l लेकिन बाद में पता चला कि यह मात्र शूट था l हालांकि अब उर्फी को यह सब भारी पड़ गया l मुंबई पुलिस ने बीती शाम अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फेक अरेस्ट वीडियो को लेकर पोस्ट किया है l उर्फी के वीडियो का एक ब्लर स्क्रीनशॉट लेकर मुंबई पुलिस ने कैप्शन के साथ पोस्ट में लिखा-सस्ते प्रचार के लिए कोई देश के कानून का उल्लंघन नहीं कर सकता! अश्लीलता के मामले में मुंबई पुलिस के कथित तौर पर महिला को अरेस्ट किए जाने का वायरल वीडियो सच नहीं है l

कई धाराओं में केस दर्ज

बता दें कि मुंबई पुलिस ने उर्फी के खिलाफ एफआईआर (FIR) रजिस्टर की है, जिसमें उनपर IPC की धाराएं लगाई हैं l मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा- सिम्बल और वर्दी का गलत इस्तेमाल किया गया है l इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस भ्रामक वीडियो में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस ने धारा 171, 419, 149 (चीटिंग), 500 (डिफेमेशन) और 34 (कॉमन इंटेनशन) आईपीसी में मामला दर्ज कर लिया है l पुलिस का कहना है कि पब्लिक सर्वेट ने उनकी इज्जत मिट्टी में मिलाने की कोशिश की है l पुलिस का कहना है कि वीडियो में फर्जी पुलिस ऑफिसर हैं और वाहन भी जब्त कर लिया गया है. बता दें, उर्फी जावेद अक्सर ही कंट्रोवर्सियों का शिकार होती रहती हैं l कभी वह बोल्ड फैशन सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही होती हैं तो अब उर्फी के इस मुद्दे ने आग पकड़ ली है l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version