बिपरजॉय चक्रवाती तूफान आज शाम गुजरात में कच्छ प्रान्त के तट से टकराएगा l भारतीय मौसम विज्ञान के मुताबिक लैंडफॉल के वक्त 125 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। लैंडफॉल शाम में शुरू होगा और आधी रात तक रहेगा l कल सुबह तक कमजोर होकर इसकी हवा की गति 70 से 90 किमी हो जाएगी l परन्तु अभी मौसम विभाग ने कच्छ और सौराष्ट्र के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। बता दे कि गुजरात सरकार ने तटीय इलाकों के 10 किमी. के दायरे से 74 हजार से ज्यादा लोगों को निकालकर अस्थायी शिविरों में भेजा है। गुजरात के लगभग 8 जिलों में कोस्टगार्ड, सेना, एयरफोर्स, नेवी, NDRF, SDRF तैनात कर दिया गया हैं l NDRF की 42 टीम अलग-अलग राज्यों में तैनात की गई है। बता दें कि इस चक्रवाती तूफान को लेकर पीएमओ भी काफी एक्टिव है। पल-पल का अपडेट पीएम मोदी खुद ले रहे हैं। दिल्ली से लेकर गांधीनगर तक सभी एजेंसियां हाईअलर्ट पर हैं। समुद्री किनारों पर तूफान बिपरजॉय का असर दिख रहा है। यहां समंदर में ऊंची लहरें उठती दिख रहीं है। हालात को देखते हुए यहां तटीय इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version