हरियाणा गुरुग्राम की लोकप्रिय संस्था युवा एकता इंडिया फाउंडेशन जिनके संस्थापक बलराम कुमार सहजावास हैं जिन्होंने सेवाओं में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है और अब हरियाणा गुरुग्राम प्रशासन के साथ मिलकर समाज एवं युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने का बीड़ा उठा लिया है जिसमें पहला प्रोग्राम जमालपुर लॉर्ड कृष्णा स्कूल में CP कला रामचंद्रन IPS , DCP मानेसर मनबीर सिंह सभी बड़े अधिकारियों ने मिलकर युवा एकता इंडिया फाउन्डेशन की सेवाओं को खूब सराहया और बलराम कुमार और पूरी टीम को सम्मानित किया जिसमें अब सभी मिलकर समाज के हर गांव हर कस्बा हर नगर में जाकर प्रशासन के साथ मिलकर नुक्कड़ नाटक एवं उन्हें जागरूक करके और समाज को उनके जिम्मेवारी का एहसास दिलाने के लिए जागरूक अभियान चलाएंगे जिसमें सबसे महत्वपूर्ण सहयोग धर्मेंद्र फौजी जोकि देश के बॉर्डर पर सेवा करके अब दिन-रात समाज में भी सेवा में तत्पर रहते हैं एवं हमारे कवि भाई अशोक कुमार गुरुग्राम प्रशासन के होनहार सिपाही उन्ही के साथ युवा एकता इंडिया फाउन्डेशन की पूरी टीम जिसमें प्रियांशु , दीपिका , निशा , काजल , अनामिका , अखिल , अभिषेक, करण समस्त परिवार का विशेष सहयोग रहा ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version