गुरूवार 15 जून 2023 को पटना के किदवईपुरी में श्री भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है l कार्यक्रम का आयोजन समस्त राज किशोर एवं महिला मंडली द्वारा किया जाएगा l आपको बता दें कि भागवत पुराण कलियुग में सभी पुराण में सर्वाधिक आदरणीय पुराण में से एक है l हमेशा से भागवत पुराण कथा हिन्दू समाज की धार्मिक, सामाजिक और लौकिक मर्यादाओं की स्थापना में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करता आ रहा हैं। यह वैष्णव सम्प्रदाय का प्रमुख ग्रन्थ है। श्रीमद् भागवत कथा में सकाम कर्म, निष्काम कर्म, ज्ञान साधना, सिद्धि साधना, भक्ति, अनुग्रह, मर्यादा, निर्गुण-सगुण तथा व्यक्त-अव्यक्त रहस्यों का समन्वय उपलब्ध होता है। यह विद्या का अक्षय भण्डार है। ज्ञान, भक्ति और वैरागय का यह महान ग्रन्थ है। भागवत पुराण में बारह स्कन्ध हैं, जिनमें विष्णु के अवतारों का ही वर्णन है। सभी पुराणों में श्रीमद भगवत का स्थान पुराणों के क्रम में भागवत पुराण पाँचवा स्थान है पर लोकप्रियता की दृष्टि से यह सबसे अधिक प्रसिद्ध है। वैष्णव 12 स्कंध, 335 अध्याय और 18 हज़ार श्लोकों के इस पुराण को महापुराण मानते हैं। परवर्ती कृष्ण-काव्य की आराध्या ‘राधा’ का उल्लेख भागवत में नहीं मिलता। इस पुराण का पूरा नाम श्रीमद् भागवत पुराण है।

श्री जी पंकज शास्त्री की कार्यशैली :-

श्री जी पंकज शास्त्री एक प्रसिद्ध कथा वाचक है l बता दें कि पंडित जी नई दिल्ली अमर कालोनी राधे कृष्ण मंदिर में पंडित है l यह भगवत कथा भी करवाते है l ये ज्योतिषी का ज्ञान भी रखते है l यह राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्थर पर भी सुप्रसिद्ध है l दूर दूर से इनके पास लोग भगवत कथा करवाने के लिए आते है l इन्होने देश के कई जगहों पर भागवत कथा भी की है जिससे लोग प्रसन्न हुए और इन्हें भागवत कथा के लिए लोगो द्वारा बुलाया जाता है l बता दें कि इस बार भागवत कथाबुधवार दिनांक 15 जून 2023 को पटना के किदवईपुरी में होने जा रही है l बता दें कि गुरूवार दिनांक 15 जून 2023 को कलश यात्रा का आरंभ प्रात 8 बजे होगा l गुरूवार दिनांक 15 जून 2023 से दिनांक 21 जून 2023 सात दिन तक की भागवत कथा कार्यक्रम किया जाएगा l दिनांक 22 जून 2023 प्रात 10 बजे हवन और 12 बजे भंडारा किया जाएगा l बता दें कि इस भागवत कथा का लाइव प्रसारण आप श्री जी पंकज शास्त्री के फेसबुक और यूट्यूब चैनल से देख सकते है l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version