गूगल लेकर आ रहा हैं अपना नया फीचर जो कि वॉट्सऐप और सिंग्नल को टक्कर देने के लिए अपनी कमर कस चुका हैं l इस फीचर को वॉइस नोट्स के नाम से पहचाना जाएगा l यह गूगल फीचर यूजर्स को छोटे मैसेज रिकॉर्ड करने और शेयर करने की सुविधा देगा। वहीँ साथ ही गूगल ने अब मैसेज ऐप में न्वॉइज कैंसिलेशन फीचर भी जोड़ा है, जिससे यूजर्स को साफ आवाज सुनाई देगी।
यह फीचर कर देगा वॉट्सऐप और सिंग्नल प्लेटफॉर्म की छुट्टी
बता दें कि हाल ही में गूगल की ओर से नया फीचर पेश किया जाएगा जिस पर अभी काम किया जा रहा है l यह फीचर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप और सिंग्नल जैसे प्लेटफॉर्म की छुट्टी कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, गूगल आरसीएस सपोर्टेड मैसेज ऐप पर काम कर रहा है। हाल ही में गूगल की ओर से कई सारे फीचर को जोड़ा गया हैं l जो सभी यूजर्स को बेहतरीन मैसेज मैनेजमेंट की सुविधा देते हैं, जिससे यूजर्स मैसेज में YouTube वीडियो देख पाएंगे।
न्वॉइज कैंसिलेशन फीचर
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो गूगल मैसेज ऐप के बीटी वर्जन में एक नया डेडिकेटेड न्वॉइज कैंसिलेशन बटन दिया जाएगा l जिस पर टैप करने के बाद बैकग्राउंड की न्वॉइज को कैंसिल करके ऑडियो को रिकॉर्ड किया जा सकेगा। जानकारी के लिए बता दें कि गूगल का यह नया फीचर फ़िलहाल टेस्टिंग फेज में है साथ ही यह बीटा वर्जन के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। ऐसे में संभावना हैं कि जल्द इस फीचर को रोलआउट किया जा सकता है।
वॉइस नोट्स फीचर
गूगल ने हाल ही में एक नया फीचर जोड़ा है, जिसे वॉइस नोट्स के नाम से जाना जाएगा। यह फीचर मैसेज में यूजर्स को छोटे मैसेज रिकॉर्ड करने और उसे शेयर करने की साहूलियत देगा। एंड्रॉइड पुलिस की रिपोर्ट की मानें, तो गूगल की तरफ से वॉइस नोट्स में न्वॉइज कैंसिलेशन फीचर जोड़ने का फीचर दिया जाएगा, जिससे यूजर्स साफ आवाज सुनाई देगी।
गूगल इन ऐप सर्विस
बता दें कि फिलहाल गूगल अपनी मैसेजिंग इन-ऐप सर्विस को इंप्रूव करने पर ध्यान दे रहा है। नवंबर 2023 में प्लेटफॉर्म ने मैसेजिंग इंटरफेस में एक एक्स्ट्रा लेयर सिक्योरिटी अपडेट दिया गया है। फ़िलहाल गूगल प्रोफाइल विकल्पों का परीक्षण कर रहा है, जिससे उपयोगकर्ता व्यक्तिगत विवरण के साथ साझा करने योग्य प्रोफ़ाइल बना सकते हैं और खोज क्षमता बढ़ा सकते हैं। यदि यह लागू किया जाता है, तो वॉलपेपर और कस्टम रंगों की शुरूआत न केवल संभावित यूआई अपग्रेड का संकेत देगी, बल्कि प्रतिस्पर्धियों के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए एक रणनीतिक कदम भी होगी।