नई दिल्ली- 26 फरवरी को नई दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में G Metropolis Society के द्वारा अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस आयोजित होने जा रहा है जिसके अंदर बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा मुख रूप में उपस्तित रहेंगे। अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस बहुत बड़े लेवल पर होने जा रहा है और इसमें बहुत बड़ी बड़ी पर्सनालिटी शिरकत करेंगी जिनको गोविंदा के द्वारा अवार्ड देके नवाज़ा जाएगा। इसमें गोविंदा जी के द्वारा सिनी शेखर को बेस्ट IIT टीचर और क्वीन ऑफ केमेस्ट्री के खिताब से नवाजा जाएगा।
पिछले 3 वर्षों में जिस तरह से इस सिनी शेखर ने जो एजुकेशन और शिक्षा के क्षेत्र में जो काम किया है और लोगो की सेवाओं में अपनी सेवा प्रदान करि है उसके लिए सिनी शेखर को बहुत बड़े लेवल पर दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा।आसाम की सिनी शेखर बनी मिसेज इंडिया। सिनी शेखर पेशे से रसायन विज्ञान में एसोसिएट प्रोफेसर हैं और वर्तमान में फिटजी लिमिटेड में काम कर रही हैं, उन्हें पढ़ाने का बहुत शौक है और यही वजह है कि उन्होंने इस जुनून को अपना पेशा बना लिया। वह राष्ट्र के सुंदर दिमाग – द चिल्ड्रेन का निर्माण करना पसंद करती है। उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन और केमिस्ट्री में और फिर एमफिल बैंगलोर से किया है। छात्रों के अनुसार वह बहुत ममतामयी और परोपकारी है।