फ़रीदाबाद : सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में भ्रष्टाचार का एक और बड़ा मामला सामने आया है। आठ साल पहले सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में 175 चपरासियों की भर्ती के लिए आवेदन माँगे गए थे और साथ ही अभ्यार्थियों को इसके साथ शुल्क भी देना था हज़ारों की तादाद में बेरोज़गार युवाओं ने इस पद के लिए आवेदन भेजा और शुल्क के रूप में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के पास लगभग डेढ़ करोड़ रुपया इकट्ठा हुआ लेकिन आज तक इन पदों पर नियुक्ति नहीं हो सकी है।
भ्रष्टाचार के इस बड़े मामले का ख़ुलासा करते हुए सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ऑफ़िसर्स ऑर्गनाइजेशन और गुडगाँव ग्रामीण बैंक वर्कर्स ऑर्गनाइजेशन के चीफ़ कोऑर्डिनेटर मुकेश जोशी ने अंदेशा जताया है कि बैंकों में बैक डोर से ठेकेदार के माध्यम से कर्मचारियों को भर्ती करने के चक्कर में इन नियुक्तियों को नहीं किया जा रहा है और ठेकेदार से लाखों रुपये की रिश्वत ली जा रही है । श्री जोशी ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने वर्ष 2020 में भी एक शिकायत संबंधित अधिकारियों को की थी और इस शिकायत पत्र में उन्होंने बताया था कि किस तरह से आउटसोर्सिंग के माध्यम से बैंक में करोड़ों रुपया का गोलमाल किया जा रहा है। वर्ष 2020 में इन पदों को भरने के लिए दो आउटसोर्सिंग कंपनियों को ठेका दिया गया था। जिसमें भ्रष्टाचार के सबूत मिले थे। श्री जोशी की इस शिकायत पर पूर्व चेयरमैन ए के नंदा और बैंक के महाप्रबंधक वीबी सोनकर को चार्जशीट किया गया था। हालाँकि बैंक प्रबंधन ने इस मामले में कोई एफ़आइआर दर्ज नहीं करायी थी और इन अधिकारियों को मामूली सज़ा देकर छोड़ दिया था। श्री जोशी के मुताबिक़ इस मामले में आठ साल बाद भी भर्ती न होने पर उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र भेजकर जाँच की माँग की थी। जिस पर बैंक ने 25 अप्रैल 2022 को एक पत्र लिखकर यह सूचित किया कि यह मामला निदेशक मंडल की मीटिंग में रखा गया था । मीटिंग में यह तय किया गया कि इस मामले में स्पॉन्सर बैंक से सलाह ले ली जाए। अभ्यार्थियों की एक बैठक आज फ़रीदाबाद में आयोजित की गई जिसमें प्रदेशभर से आए हुए अभ्यार्थियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और आगे संघर्ष की रूपरेखा तय की। साथ ही इन अभ्यार्थियों ने श्री जोशी की अध्यक्षता में एक कमेटी का भी गठन किया जो इस मामले में क़ानूनी कार्यवाही करेगी। श्री जोशी ने इस मौक़े पर कहा कि इन पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा और अगले हफ़्ते पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के समक्ष इस मामले को प्रस्तुत किया जाएगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version