ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच पूरे 14 साल के लंबे इंतजार के बाद होने जा रहा हैं l भारत-अफगानिस्तान के बीच तीन टी-20 मैचों के श्रृंखला का दूसरा मैच ग्वालियर के नवनिर्मित शंकरपुर स्टेडियम में होने वाला हैं और इसकी तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं। BCCI के निरीक्षण की औपचारिकता महज शेष है। हालांकि अभी यह मैच इंदौर में आरंभ किया हुआ है।
किसके बीच खेला आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच?
बता दें, आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और साउथ अफ्रिका के बीच 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में खेला गया था। नए स्टेडियम पर 14 जनवरी को शंकरपुर में आधुनिक सुविधाओं से लैस भारत-अफगानिस्तान दूसरा टी-20 मैच खेलना लगभग तय है। इस अंतरराष्ट्रीय मैच की दावत ग्वालियर को देने के लिए मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इशारे पर कमर कस ली है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए युद्धस्तर की तरह तैयार हो रहे नए स्टेडियम में दूधिया रोशनी (फ्लड लाइट) के तीन एलइडी पोल पूरी तरह खड़े हो गए हैं। कुल छह पोल में से तीन पोल अगले दो-तीन दिन में खड़े होने की पूरी उम्मीद है। दोनों पवैलियन का इंटीरियर का काम अंतिम दौर में चल रहा है।
थ्री-स्टार होटल दोनों खिलाड़ियों के ठहरने के लिए लगभग बुक
बता दें कि नए स्टेडियम को तैयार कराने के लिए ग्वालियर में मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सीइओ रोहित पंडित ने डेरा डाल दिया है। मैच की तैयारियों को लेकर पंडित स्थानीय टीमों से कामकाज की चर्चा भी कर रहे है। बताया जा रहा है खिलाड़ियों (भारत-अफगानिस्तान) को ठहरने के लिए शहर के दोनों थ्री-स्टार होटल को 12 से 15 जनवरी तक के लिए बुक जैसा कर दिया है।