नई दिल्ली- 5 फरवरी को दीन दयाल चैरिटेबल ट्रस्ट गोयल डेयरी ताजपुर खुर्द चावला रोड गुड़गांव में डॉ गणेश दुबे जी पीएचडी तंत्राचार्य एवं स्पिरिचुअल गुरु एंड वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर के नेतृत्व में अग्नित्रा फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जाएगा।

चुनाव 2024 में मोदी जी और योगी जी की जीत और कोरोना और ओमाइक्रोन को हराने और हर जगह हीलिंग एनर्जी फैलाने के लिए यह महायज्ञ आयोजित किया जाएगा।
इस महायज्ञ में बहुत से प्रसिद्ध लोग उपस्तित रहेंगे जैसे आरएस अग्रवाल (भाजपा सदस्य), अमित अग्रवाल (भाजपा सदस्य), राजा तालुकर (वरिष्ठ पत्रकार), आचार्य श्रुति गुप्ता (ज्योतिषी और वास्तु सलाहकार)।

ये यज्ञ बहुत प्रसिद्ध व्यक्तित्व
डॉ गणेश दुबे पीएचडी तंत्राचार्य और आध्यात्मिक गुरु के द्वारा किया जाएगा

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version