C VOTER SURVEY के तहत छत्तीगढ़ की जनता जनार्धन का मन टटोला गया। जिसके परिणाम सवरूप 2018 के मुकाबले इस बार बीजेपी की सीटों में कहीं उछाल देखने को मिला तो वही कांग्रेस के लिए ये चुनौती बनते दिख रही है। आपको बता दें कि दोनों पार्टीयों की बेचैनी बढ़ी हुई है।

C Voter Survey

छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव से पहले एक सर्वे रिपोर्ट सामने आई है। इस सर्वे रिपोर्ट में कांग्रेस की सरकार एक बार फिर से बनते दिख रही है तो वहीं, 2018 के मुकाबले इस बार बीजेपी की सीटें बढ़ सकती हैं। बता दें कि कांग्रेस भी अपनी पूरी जोर शोर से तैयारी कर रही है। हालांकि मुकाबला कांटे का है पर जीत किसकी होगी ये तो भविष्य के हाथ में है। फिलहाल रिपोर्ट में दोनों ही पार्टिया एक-एक पायदान से आगे चल रही है।

कौन बनाएगा सरकार?

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव से पहले दोनों ही पार्टियों अपने अपने जीत के दावे कर रही हैं। सत्ताधारी, डबल इंजन की सरकार बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि इस लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम हैं। वहीं, कांग्रेस भी टिकट वितरण से पहले सर्वे कर रही है। चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ का माहौल जानने के लिए एक सर्वे किया गया। इस सर्वे रिपोर्ट में से बीजेपी को थोड़ी राहत मिल सकती हैं, तो वहीं कई ऐसे मुद्दे हैं जो कांग्रेस के लिए चुनौती बन सकती हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version