Image Provide : INSTAGRAM
प्रतीक बब्बर

बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने करियर में 31 से ज्यादा फिल्में और सीरीज करने वाले एक्टर प्रतीक बब्बर के जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों समेत फैन्स ने उन्हें बधाई दी है। प्रतीक ने साल 2008 में अपने करियर की शुरुआत की थी और कई फिल्मों में बतौर हीरो भी काम किया। 13 साल की छोटी उम्र में ड्रग्स के रास्तों से होकर भी प्रतीक बब्बर बॉलीवुड के हैंडसम हीरो बने। प्रतीक बब्बर अपने आखिरी प्रोजेक्ट ‘ख्वाबों का झमेला’ में नजर आए थे। 

पिता थे स्टार और खुद बने एक्टर

प्रतीक बब्बर के पिता बॉलीवुड के हीरो रहे हैं। प्रतीक बब्बर के पिता राज बब्बर ने एक्टिंग की दुनिया में खूब नाम कमाया। अपने पिता की तरह प्रतीक ने भी एक्टर बनने का फैसला लिया। हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में प्रतीक ने बताया था कि ‘जब वे 13 साल के थे तो उन्होंने ड्रग्स लेना शुरू कर दिया था। बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर बात करते हुए प्रतीक ने कहा था कि लोगों को लगता है कि एक्टर हिट हो जाता है, स्टार बन जाता है तो ड्रग्स लेना शुरू कर देता है। लेकिन ऐसा नहीं है। मैं 13 साल का था जब मैंने ड्रग्स लेना शुरू कर दिया था। उस वक्त हालात अलग थे। मेरे घर पर दिक्कतें थीं जिसके चलते मैं बहक गया था।’ प्रतीक बब्बर ने इन सभी दिक्कतों को पार करते हुए स्टार बनने का रास्ता अपनाया। प्रतीक ने अपने करियर में बतौर हीरो भी कई फिल्मों में काम किया है। 

करियर में अभी तक नहीं मिली हिट!

प्रतीक बब्बर ने 2008 में फिल्म ‘जाने तू या जाने न’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद मुंबई डायरीज, दम मारो दम, आरक्षण, माई फ्रेंड पिंटो, एक दीवाना था, इश्क और उम्रिका जैसी कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि अभी तक प्रतीक बब्बर के खाते में 1 भी सुपरहिट फिल्म नहीं आई है। करीब 15 से ज्यादा बतौर हीरो फिल्में करने वाले प्रतीक को अभी तक 1 भी सोलो हिट नहीं मिली है। IMDB के मुताबिक प्रतीक के खाते में 8 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स हैं। 

Latest Bollywood Info



Share.

Comments are closed.

Exit mobile version