इस साल कि सम्पति से पहले ही इंडियन सिनेमा के दो स्टार्स कि फिल्मे रिलीज़ होने को है बिलकुल तैयार है। शाहरुख खान कि फिल्म ‘डंकी’ इस साल क्रिसमस वाले वीकेंड से पहले आ रही है। अब शाहरुख से टक्कर लेने, प्रभास भी अपनी फिल्म ‘सलार’ लेकर आ रहे हैं। दोनों ही बहुत बड़ी फिल्में हैं और दोनों में काफी कुछ दांव पर लगा है। दोनों फिल्मों का क्लैशन इंडियन सिनेमा के लिए, एक दिन की सबसे बड़ी कमाई लेकर आ सकता है।

शाहरुख खान एक और तूफान

बॉलीवुड के लिए ये साल कैसा जा रहा है पर इसकी गवाही देने वाला एक बहुत दिलचस्प ट्विस्ट आने को बाकी है। हिंदी फिल्मों के इतिहास में, एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड 5 बार टूट चूका है। फिलहाल एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड, शाहरुख खान की ‘जवान’ के नाम एतिहास में लिखा जा चूका है। बता दें रिलीज के चौथे दिन इस फिल्म ने 71.63 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। पर शाहरुख खान का ये तूफान अभी और भी कायम है और एक बार फिर कमाल करने को बिलकुल तैयार है। इस साल शाहरुख की दो फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का इतिहास बदल चुकी हैं लेकिन इसी साल अभी शाहरुख की एक और फिल्म रिलीज होनी बाकी है। राजकुमार हिरानी के साथ शाहरुख की फिल्म ‘डंकी’ पिछले साल अनाउंस हुई थी। तभी से इसकी रिलीज डेट को लेकर थोड़ा कन्फ्यूजन भी देखने को मिला पर इसकी रिलीज डेट अब 22 दिसंबर 2023 तय कर दी गई है।

प्रभास की ‘सलार’

शाहरुख खान कि इस तूफान का सामना करने प्रभास अपनी नई फ़िल्म ‘सलार’ के सतह बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के लिए आ रहे है।बता दें प्रभास की ‘सलार’ जो पहले 28 सितंबर को रिलीज होनी थी, अब 22 दिसंबर को आ रही है। साल का THE END दो बेहतरीन फिल्मो के साथ होगा। शुक्रवार को फिल्म के मेकर्स होम्बाले फिल्म्स ने नए पोस्टर के साथ ये रिलीज़ डेट कन्फर्म कर दी गयी है। जानकारी के लिए बता दें ‘डंकी’ और ‘सलार’ दोनों ही बहुत बड़ी फिल्में हैं। इनका आगे पीछे रिलीज होना, ऑडियंस के लिए तो थिएटर्स में तगड़ी भीड़ लेकर आएगी। दोनों फिल्मो का इंतज़ार दोनों स्टार्स के फैंस को बेशब्री से है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version