जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के एक गांव में कल शाम गोलीबारी करने वाले दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है l मुठभेड़ में कल एक आतंकी को ढेर किया गया था l वहीं आज दूसरे आतंकी को भी सुरक्षाबलों ने मार गिराया l सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया कि दोनों आतंकी पानी मांगने के लिए घर-घर गए थे, परन्तु उन दोनों पर गांव वालो को शक हो गया था l गांव वालो ने घरों के दरवाजे बंद कर दिए और शोर मचाना शुरू किया जिसके बाद आतंकियों ने घबराकर फायरिंग कर दी l आतंकियों की सूचना मिलते ही एसएचओ हीरानगर तथा एसडीपीओ मौके पर पहुंचे जहां आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई l पुलिस, एसओजी, सीआरपीएफ, सेना के जवानों मोर्चा संभाला हुआ है। आतंकियों की तलाश में ड्रोन की मदद भी ली जा रही है।
क्या हैं पूरा मामला आइए जानते हैं?
बता दें कि इससे पहले मंगलवार रात कठुआ की तहसील हीरानगर की गांव सैडा सोहल में आतंकी एक घर में घुसे। आतंकियों की फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया। उधर, परिवार वालों ने सुरक्षा बलों को सूचना दी। आतंकियों की पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी आतंकी मार गिराया गया। 3 दिन में यह तीसरा आतंकी हमला हैं l बता दें इस हमले के दौरान पांच सैनिक और एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) घायल हो गए l इन दो घटनाओं से ठीक दो दिन पहले रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी एक बस पर हमला हुआ था और वह खाई में गिर गई थी, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी और 33 यात्री घायल हो गए थे l अधिकारियों ने बताया कि यह हमला लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबू हमजा के निर्देश पर किया गया था l