फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर जयम रवि अपनी पत्नी आरती से तलाक लेने की बात की है। उन्होंने कहा है की उन्हें तलाक के साथ साथ अपने दोनों बच्चो की कस्टडी भी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा है की वह अपने दोनों बच्चों की कस्टडी के लिए कोर्ट केस भी लड़ने के लिए भी त्यार है। तभी उनकी पत्नी ने पोस्ट किया की उन्हें तलाक लेने की बात का पता ही नहीं था। रवि ने अपनी पोस्ट में लिखा की उन्होंने तलाक लेने का फैसला अपने परिवार की सहमती से लिया था।
क्यों तलाक ले रहे है जयम रवि और आरती ?
जयम रवि ने अपनी और आरती की 15 साल की शादी को तोड़ने का कारण दिया है की उनका इस शादी में उनका दम घुटने लगा था। वो जल्द से जल्द तलाक चाहते थे,और वो अपने बच्चो की कस्टडी के लिए कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाने के लिए भी त्यार थे। वह अपने बच्चों आरव और अयन की कस्टडी के लिए 10 या 20 साल या जितना भी समय लगे वह त्यार है,उन्होंने यह कहा है की उनकी कामयाबी उनके बच्चों के लिए है। सोशल मीडिया पर एक्टर रवि की पत्नी का बयान आया की उनसे बात करने का सही समय मिला ही नहीं,तभी ये नोबॉट आयी की उन्हें तलाक लेना पड़ सकता है।