हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के संबंधों में भारी खटास आ गई है। विदेश मंत्री जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में बिना किसी देश का नाम लिए कहा कि सियासी सहूलियत के लिए आतंकवाद पर एक्शन सही नहीं है। इसके बाद कनाडा ने भी पलटवार करते हुए लोकतंत्र का हवाला दिया और तीखे वार किए।

जयशंकर का कनाडा पर वार

बता दें कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत पर गंभीर आरोप लगाया है। अब मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध भी खट्टे पड़ गए हैं। ऐसे में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में कहा है कि राज और राजनीति के लिए आतंकवाद को बढ़ावा देना एकदम गलत है। आगे जयशंकर के बयान पर कनाडा ने भी संयुक्त राष्ट्र में जवाबी पलटवार देते हुए कहा है कि विदेशी ताकतों के दखल की वजह से लोकतंत्र खतरे में है। बता दें ट्रूडो के भारत पर आरोप के बाद से ही दोनों देशों के संबंध खराब होते जा रहे हैं।

जयशंकर ने क्या कुछ कहा

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जब से खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत पर आरोप लगाया है तब से दोनों देशो के रिश्तों में खटास आ गयी है। बता दें मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा ऐसे में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में कहा है कि राजनीति के लिए आतंकवाद को बढ़ावा देना गलत है। ट्रूडो के भारत पर आरोप के बाद से दोनों देशों के संबंध खराब होते जा रहे हैं। इस बीच विदेश मंत्री जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कनाडा का नाम लिए बगैर उस पर तीखे बोल बोले जयशंकर ने कहा कि अब वो दिन बीत चुके हैं, जब कुछ देश एजेंडा सेट करते थे जबकि दूसरे देश उसी पर चलने की उम्मीद करते थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version