बॉलीवुड के दमदार एक्टर अजय देवगन इस बार एक ऐसी फिल्म के साथ वापसी कर रहे हैं जिसे देख कर उनके फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं l लोगो में उनकी आने वाली फिल्म को लेकर बेहद ही क्रेज़ बना हुआ हैं l जी हां, इस बार अजय देवगन साउथ ब्यूटी ज्योतिका और आर माधवन के साथ शैतान लेकर लौटे हैं l सोशल मीडिया पर जब से फिल्म का पोस्टर और टीजर रिलीज़ किया गया हैं तब से यह जमकर वायरल हो रहा हैं l इसके साथ ही टीजर के कमेंट में फैंस ने अपने रिएक्शन भी दिए हैं l इतना ही नहीं फैंस का कहना है कि यह 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म होने वाली है l

‘शैतान’ का टीजर हैं हॉरर

आपको बता दें कि अजय देवगन की अपकमिंग हॉरर फिल्म ‘शैतान’ का ऑफिशियल टीजर रिलीज़ हो गया हैं l टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, वो पूछेगा तुमसे… एक खेल है, खेलोगे? पर उसके बहकावे में मत आना! शैतान का टीजर आ गया है l इस टीजर को शेयर करने के बाद एक यूजर ने कमेंट में लिखा, शैतान एक टीजर नहीं है यह पूरे रोंगटे खड़े कर देने वाला है l वहीं दूसरी तरफ एक और यूजर ने लिखा, ओह माय गॉड रिकॉर्ड ब्रेक ब्लॉकबस्टर मूवी l

शैतान नजर मिलाता नहीं, नजर लगाता है

टीज़र में माधवन ने लिखा भी है, ‘शैतान नजर मिलाता नहीं, नजर लगाता है। वहीं ज्योतिका ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा है- शैतान का बुरा साया कभी बताकर नहीं आता। लोग इस पोस्टर को देख बेहद खुश हैं और कह रहे हैं- भाई मजा आनेवाला है, सारे फेवरेट। इस पोस्टर को देखकर ही लोग काफी उस्ताहित दिख रहे हैं। इस पोस्ट में तीनों किरदार के आसपास जादू-टोना वाले डॉल्स उल्टे लटके नजर आ रहे हैं। पोस्ट पर जिस तरह के कैप्शन लिखे हैं उसे देखकर लग रहा है कि फिल्म ब्लैक मैजिक से जुड़ी कोई कहानी है।

8 मार्च को होगी फिल्म शैतान रिलीज

बता दें कि यह हॉरर फिल्म 8 मार्च को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में दो शानदार सितारे अजय देवगन और आर माधवन एकसाथ नजर आने वाले हैं l इनके साथ साउथ ब्यूटी ज्योतिका भी पर्दे पर दोनों एक्टर्स के साथ नजर आएंगी l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version