क्या आप प्रेडिक्शन में यकीन करते हैं अगर हां तो चलिए आज हम आपको एक ऐसी ही शख्सियत के बारे में बताएंगे जिन्होंने पॉलिटिक्स से लेकर कई ऐसे मुद्दों पर भविष्यवाणी की हैं जो सत्य साबित हुई हैं l जी हां हम बात कर रहे हैं जीवन ऐस्ट्रो क्लब के एस्ट्रोलॉजर नागेश्वर नाथ माथुर जी के बारे में जिन्होंने आज तक जितनी भी भविष्यवाणी की हैं सभी सत्य साबित हुई हैं l

एस्ट्रोलॉजर नागेश्वर नाथ माथुर जी जो कि एक जाने-माने एस्ट्रोलॉजर हैं l वह विवाह, विवाह सम्बंधित मुद्दों, पॉलिटिक्स और हेल्थ को लेकर भविष्यवाणी करते हैं l सबसे ज्यादा फोकस उनका हेल्थ को लेकर होता हैं l पूरी दुनिया में उनसे लगभग 20,000 से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं l अगर कोई व्यक्ति कैंसर से पीड़ित हैं तो वह एस्ट्रोलॉजी को मेडिकल साइंस से जोड़ कर उस व्यक्ति को कैंसर का सही ढंग से उपचार करने का तरीका बताते हैं l जिससे लोगो का कैंसर ठीक हो जाता हैं l वह कुछ ऐसे उपाय भी बताते हैं जिसको करने से कैंसर पीड़ित को अपनी हेल्थ में सुधार देखने को मिलता हैं l इसके साथ ही वह पॉलीटिशियन को लेकर भी भविष्यवाणी कर चुके हैं जो सत्य साबित हुई हैं l उन्होंने अपने जीवन के मूल्यवान 28 साल इस कार्य को दिए हैं l वह बेहद ही विख्यात और विकसित एस्ट्रोलॉजर हैं l

आपको बता दें कि साल 2014 के इन्वेंशन में 284 सीट की भविष्यवानी की थी कि मोदी की सरकार आएगी और उस दौरान वह देश में कौन-कौन से विकास करेगी इस सबकी भविष्यवाणी वह पहले ही कर चुके थे जो सत्य भी निकली थी l अभी आगामी लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर भी उन्होंने भविष्यवाणी की हैं कि इस बार भी मोदी सरकार ही आएगी l इसके साथ ही रुझानों को लेकर उन्होंने गणना भी की l उन्होंने सीटों को लेकर कहा हैं कि मोदी सरकार को 405 से 426 सीटे मिलने की संभावना हैं l भाजपा को 337 से 355 सीटें और एन डी ए को 405 से 426 सीटें मिलने की सम्भावनाए है। जैसा कि आप सभी को पता हैं कि बीजेपी का भी यही नारा हैं “इस बार 400 पार मोदी सरकार” अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एस्ट्रोलॉजर नागेश्वर नाथ माथुर जी की भविष्यवाणी बीजेपी के लिए कितनी सत्य साबित होगी l

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version