विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 17’ की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट टीवी और बॉलीवुड का जाना-माना नाम अंकिता लोखंडे रही हैं l टॉप 5 में उन्होंने अपनी जगह बनाई थी, परन्तु न टॉप 3 में आ पाईं और ना ही ट्रॉफी जीत पाईं। खुद होस्ट सलमान खान भी अंकिता लोखंडे के एविक्शन से हैरान रह गए थे। क्योंकि सलमान खान ने खुद कहा था कि उन्हें उम्मीद थी कि अंकिता विनर या फिर फर्स्ट रनर-अप का खिताब अपने नाम करेंगी, परन्तु ऐसा कुछ भी नहीं हुआ l ट्रॉफी न जीतने और बिग बॉस से निकलने के बाद अब जाकर पहली बार अंकिता ने चुप्पी तोड़ी है।

कैसी रही बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे की जर्नी?

आपको बता दें कि अपने सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे ने एक वीडियो शेयर किया है, जो ‘पवित्र रिश्ता’ और बिग बॉस की जर्नी को मिलाकर बनाया गया है। शेयर वीडियो में शुरुआत पवित्र रिश्ता से होती है और फिर दिखाया जाता है कि बिग बॉस में अंकिता की जर्नी कैसी रही। फैशन आइकॉन से इमोशनल सपोर्ट बनने और फन करने करने तक, अंकिता का सफर काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। क्लिप के साथ उन्होंने जाहिर किया कि उन्हें ट्रॉफी हारने का मलाल नहीं है, क्योंकि उनके पास जनता का प्यार है।

अंकिता लोखंडे ने हार पर क्या बोला?

बता दें कि अंकिता लोखंडे ने कैप्शन में लिखा, “एक जर्नी शुरू हुई थी पवित्र रिश्ता से, अब और भी ज्यादा यादगार बन गई ‘रिश्तों वाली लड़की’ के पहचान से। मेरे लिए हार या जीत उतनी मैटर नहीं करती, जितना आपका सपोर्ट करता है और आपके ही प्यार ने यहां तक पहुंचाया है। बिल्कुल उतार-चढ़ाव आए… कुछ छोड़ गए, कुछ रह गए, लेकिन आप हमेशा मेरे साथ खड़े रहे।”

बता दें कि विक्की जैन ने अपनी बीवी पर खूब प्यार उड़ेला। उनके लिए पोस्ट शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘अंकिता, आपने जैन और लोखंडे को गौरवान्वित किया! चाहे जिस तरह से आपने खेल खेला हो या जिस तरह से आपने हार नहीं मानी, हर चीज में आप बेस्ट थीं और मुझे यकीन है कि तुम्हारे सारे फैंस, दोस्त सब प्राउड होंगे तुम्हारे लिए।’

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version